सिवनी। जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। घरों, दुकानों के साथ अब मंदिरों में भी चोरी होने की घटनाएं सुनाई दे रही हैं। विश्वमोहनेश्वर मंदिर में हुई चोरी के बाद अब छपारा नगर के बैंनगंगा नदी के तट स्थित एकमात्र हनुमान मंदिर राम रसिक दरबार में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर रुपए ले उड़े। चोर ने सूनेपन का फायदा उठा मंदिर के साथ लगे स्टोर रूम में रखी पेटियों के भी ताले तोड़े और कीमती सामान ढूंढने की कोशिश में सब कुछ उथल पुथल कर दिया।
बुधवार की सुबह आरती के लिए मंदिर के पुजारी व समिति सदस्य पहुंचे तो देखा कि मुख्य द्वार व दान पेटी का ताला टूटा हुआ है। तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
पुलिस ने मौका जांच करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है। मंदिर समिति सदस्यों के मुताबिक बीते एक साल से इस दान पेटी को नहीं खोला गया था। एक साल में करीब 9 से दस हजार र्स्पये दान पेटी में एकत्रित होते थे। मंदिर के आसपास आबादी इलाका ना होने के कारण अज्ञात चोरों ने बड़े आराम से वारदात को अंजाम दिया। वहीं पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।