सिवनी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने आबकारी अधिनियम-1915 की धारा-34 (2) अंतर्गत अवैध शराब परिवहन के अलग – अलग प्रकरणों में जप्त एक कार क्रमांक mp49d-0224 तथा एक मोटरसाइकल क्रमांक mp20mq-4633 को राजसात करने के आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें अनावेदक अकबर अली निवासी सोहागपुर जिला होशंगाबाद तथा प्रकाश विश्वकर्मा निवासी गोटेगाव जिला नरसिंहपुर से 06.01.2018 को धूमा- गोटेगाव मार्ग मे तलाशी के दौरान महिंद्रा मार्शल कार क्रमांक mp49d-0224 से 90 बल्कलीटर देशी मदिरा प्राप्त की गई थी।
अनावेदक राजकुमार उईके निवासी धोबीसर्रा कुरई एवं नरेश कुमार निवासी मझगवां जिला जबलपुर से 22.10.2020 को छिंदवाड़ा- नागपुर रोड मे तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल क्रमांक mp20mq-4633 से 56 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करता पाये जाने पर अवैध शराब सहित संबंधित वाहनों को भी जप्त करने की कार्यवाही की गई थी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

