क्राइम मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

कुरई : बस्ते में शराब भरकर सुकतरा स्कूल जाते है बच्चें, पूरा गांव बना मयखाना,,,

संतोष दुबे/सिवनी (ताजा समाचार) । कुरई विकासखंड अंतर्गत गांव सुकतरा के फिटकरी टोला पूरा गांव मयखाना में तब्दील हो गया है। नशे की लत यहां बड़े को तो लगी ही है, साथ ही सुकतरा हाई स्कूल जाने वाले अपने भविष्य को संवारने वाले गांव के स्कूली छात्र भी अब नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। बच्चों की माताओं ने बुधवार को ग्राम पंचायत में पहुंचकर इस मामले की शिकायत की। साथ ही अवैध रूप से बेची जाने वाली शराब पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग कुरई थाना प्रभारी मनोज गुप्ता से करते हुए शराब बंदी की मांग की है।

बच्चों की माताओं ने बताया कि कक्षा 9वी से 12वीं पढ़ने वाले उनके बच्चे गांव के कई घरों में और दुकानों में बेची जाने वाली अवैध रूप से शराब को पी कर स्कूल जाते हैं। कुछ बच्चे स्कूली बस्ते में कापी-पुस्तक की जगह शराब भरकर स्कूल जाते हैं। वहां वे स्कूल परिसर में या स्कूल में ना जाने कहां शराब पीकर घर लौटते हैं। गांव का माहौल बुरी तरह से खराब हो चुका है। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि गांव में शाम को महिलाओं को घर से बाहर निकलना दूभर हो रहा है।

गांव की गलियों, चौराहों में जगह-जगह शराब पीकर लोग खड़े रहते हैं और गांव की आने जाने वाली महिलाओं को अपशब्द कहते हैं। महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें की जा रही है। इसके साथ ही महिलाओं ने बताया कि उनके पति शराब पीकर घर पर महिलाओं व माताओं, बच्चों से अनावश्यक लड़ना गाली गलौज करना यह आम बात हो चली है। वही कुरई थाना प्रभारी मनोज गुप्ता को महिलाओं ने इस समस्या से छुटकारा दिलाए जाने की मांग की है। गांव की महिलाओं ने थाना प्रभारी को गांव सुकतरा फिटकरी टोला के जिन-जिन घरों व दुकानों से अवैध रूप से शराब बेची जा रही है उनके नाम भी महिलाओं ने बताएं। वहीं महिलाओं का यह भी कहना है कि गांव में बड़े तो बड़े छोटे बच्चे बड़ी तेजी से शराब के नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। जिससे समूचे गांव का माहौल बुरी तरह से बिगड़ गया है। इनमें से कई बच्चे स्कूल जाना, पढ़ाई भी छोड़ दिए हैं।

वहीं सुकतरा हाई स्कूल के शिक्षक डीएस उइके ने बताया कि स्कूल में सभी बच्चों के बस्ते की जांच की जाती है और अभी तक इस प्रकार की घटना सामने नहीं आई है। स्कूल में लगभग 528 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। वहीं शिक्षकों ने एक बात स्वीकारी की स्कूल मैदान में शाम के समय कुछ लोग मैदान के एक किनारे में बैठकर शराब पीते हैं, जहां शराब की बोतल, पानी पाउच आदि सामान बिखरा पड़ा रहता है।

वहीं कुरई संवाददाता योगेश सूर्यवंशी ने बताया कि गांव-गांव बिक रही शराब और परेशान ग्रामवासियों में सिर्फ सुखतरा का गांव शामिल नहीं है बल्कि अनेक गांव में अवैध रूप से शराब धड़ल्ले से पहुंचाई जा रही है। इससे पहले भी लखनवाड़ा थाना अंतर्गत एक अन्य गांव में परेशान महिलाओं ने रैली निकालकर विरोध प्रकट किया था तथा थाना प्रभारी को शराबबंदी का लिखित आवेदन दिया था।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *