सिवनी। गोपालगंज सोसायटी से किसानों को खेतों में लगी फसल के लिए खाद यूरिया नहीं मिलने पर बुधवार को किसानों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सिवनी-नागपुर मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया था।
सूचना मिलते ही डीडीए मोरिश नाथ, एसडीओपी सुश्री पारुल शर्मा पहुंची। लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक जाम लगने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। इसी बीच किसानों ने कृषि अधिकारी से स्पष्ट कहा कि वे खाद दिलाने लिखित में दें और शीघ्र ही यूरिया की व्यवस्था कराएं। आंदोलन का असर हुआ और दोपहर आंदोलन समाप्त होने के बाद डीडीए मोरिश नाथ ने बुधवार की शाम को गोपालगंज सोसायटी को 40 मेट्रिक टन यूरिया भिजवा दी। यह खेप शाम को पहुंच गई, वहीं इससे पहले मंगलवार को 20 मेट्रिक टन यूरिया भिजवाई गई थी।
इस प्रकार गोपालगंज सोसाइटी में अब 60 मेट्रिक टन यूरिया पहुंचा दी गई है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 94 2462 9494

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

