सिवनी। (योगेश सूर्यवंशी कुरई संवाददाता) सिवनी जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गोपालगंज में स्थित सोसाइटी में किसानों को खाद यूरिया नहीं मिलने से किसान बुधवार को आक्रोशित हो गए आक्रोशित किसानों ने बुधवार को गोपालगंज गांव पहुंचने से पहले मुख्य मार्ग पर किसानों ने जाम लगा दिया।
किसान सड़क पर बैठ गए सड़क के दोनों तरफ बैठने से बाईपास से जाने वाले यात्री वाहन चालक सभी रुक गए सड़क के दोनों तरफ सिवनी की ओर व नागपुर दिशा की ओर वाहनों का बहुत लंबा जाम लग गया जाम में एंबुलेंस भी फंसी वही ऐसे यात्रियों ने अपनी पीड़ा बताई कि उन्हें नागपुर फ्लाइट पकड़ना है बुधवार को लगभग 11:30 बजे किसान सड़क पर बैठ गए वह इसकी सूचना जैसे ही अधिकारी को मिली 12:20 पर लखनवाड़ा थाने से पुलिस बल पहुंचा इसके बाद 12:45 बजे कृषि विभाग के अधिकारी मॉरिस नाथ मौके स्थल पर पहुंचे और उनके साथ एसडीओपी सुश्री पारुल शर्मा भी मौके स्थान पर पहुंची। किसानों ने छोटे-बड़े वाहनों को भी आने जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया। इस मामले में किसानों का कहना है कि गोपालगंज सोसाइटी में खाद और यूरिया नहीं मिलने के कारण किसान खासे परेशान हैं।
फसल को नुकसान होने वाला है और सोसाइटी से जब वे खाद और यूरिया की मांग करते हैं तो उन्हें महंगे निर्धारित दामों से अधिक दुगने तिग्ने मूल्य पर खाद यूरिया खरीदने की बात सोसाइटी के प्रबंधक कर्ताधर्ताओं द्वारा कही जाती है। यह आरोप किसानों ने गोपालगंज सोसाइटी के प्रबंधक पर लगाए हैं। वहीं इस मामले में डीडीए मोरिष नाथ का कहना है कि जिले भर में खाद यूरिया की कहीं कमी नहीं है। पर्याप्त मात्रा में भिजवा दी गई है। इसके बाद भी किसानों को यूरिया खाद क्यों नहीं मिल रही है अब इस विषय में जांच की जाएगी
अधिकारियों ने मुख्य मार्ग पर लगा जाम को हटाने की बात कही साथ ही किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी इसका उन्होंने आश्वासन दिया। वहीं किसानों का क्या यह कहना है कि खाद यूरिया की किल्लत ना हो इसके लिए वे पहले लिखित में हमें दें जब तक लिखित में नहीं देंगे तब तक हम सड़क पर दिया गया धरना नहीं हटाएंगे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।