सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा वर्तमान में कोविड 19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया।
इसी तारतम्य में दिनांक 16 अगस्त 2021 को रात्रि में सूचना मिली कि नागपुर वाया बरघाट क्षेत्र से होकर इलाहाबाद की ओर जाने वाली बसों द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है कि सूचना पर बरघाट पुलिस द्वारा ग्राम खूंट पुलिया के पास नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग लगाकर आने जाने वाले वाहनों को चेक किया गया।
चेकिंग के दौरान 1. बस क्र. यूपी 66 टी 8472 का बिंद्रा पिता डिलेश्वर उपाध्याय निवासी सिजुआ खुर्द थाना रामनगर जिला कैमूर भगवा बिहार 2. बस क्रमांक एमपी 15 पीए 3244 का मोहम्मद शहजाद अजहर पिता मोह. हनीफ खान निवासी ग्राम कामठी थाना कामती जिला नागपुर (महाराष्ट्र) 3. बस क्र. यूपी 66 टी 9167 का संतलाल पिता बिन्दु यावद निवासी ग्राम करछना खाई थाना करछना जिला इलाहाबाद (उ.प्र.) 4. क्र. एमपी पी 3351 का सत्यपाल सिंह पिता श्रीलाल बहादुर सिंह परिहार निवासी तिलखन थाना बैकुण्ड जिला रीवा के द्वारा कलेक्टर सिवनी के आदेश का उल्लंघन एवं कोराना संक्रमण महामारी को फैलाने की सम्भावना रखते लापरवाही पूर्वक परमिट की शर्तों का उल्लंघन कर नागपुर से बरघाट क्षेत्र से सवारी लेकर बस द्वारा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर कार्यवाही की गई है। उक्त 04 बसों के विरुद्ध थाना बरघाट में धारा 188 भादवि 66/192 एम. व्ही. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
- बिंद्रा पिता डिलेश्वर उपाध्याय निवासी सिजुआ खुर्द थाना रामनगर जिला कैमूर भगवा बिहार।
- मोहम्मद शहजाद अजहर पिता मोह. हनीफ खान निवासी ग्राम कामठी जिला नागपुर।
- संतलाल पिता बिन्दु यावद नि. कारछाना खाई थाना करछना जिला इलाहाबाद (उ.प्र.) । 4. चालक सत्यपाल सिंह पिता श्रीलाल बहादुर सिंह परिहार निवासी तिलखन थाना बैकुण्ड, रीवा ।
सराहनीय कार्य: निरीक्षक प्रवीण धुर्वे, सउनि दर्शन भलावी सउनि गोपाल ठाकुर प्र. आर. 312 बजीराम खरे, आर 597 आभाष, आर 593 मुकेश आर. 21 शोयब खान का विशेष योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।