सिवनी। बंडोल पलिस द्वारा ग्राम नंदौरा थाना लखनवाडा की सचिव श्रीमती मंजू दाहत के 04लाख 27 हजार रुपये वापस करवाये गये।
पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री कुमार प्रतीक व्दारा आमजनो की समस्याओं के निराकरण हेतु मे कुछ दिवस समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य मे विगत पूर्व लखनवाङा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम नंदौरा थाना लखनवाङा की सचिव श्रीमती मंजू दाहत जो कि ग्राम मुंगवानी कला थाना बंडोल की निवासी है, जिनके परिचित अंकित सिंह ठाकुर निवासी ग्राम मुंगवानी कला थाना बंडोल से मधुर संबंध होने के कारण करीब 03 वर्ष पहले जेसीबी मशीन खरीदने के लिये 04 लाख 27 हजार रुपये उधार दिये थे जो बार-बार मांगने पर अंकित सिंह ठाकुर के द्वारा रुपये वापस नही किये जा रहे थे।
इस बात की शिकायत पीङिता श्रीमती मंजू दाहत के द्वारा थाना बंडोल में की गई जिसे थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर के द्वारा गंभीरता से लेते हुये, पीङिता की समस्या को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन मे दिनांक 17.08.21 को आवेदिका एवं अनावेदक दोनो पक्षो से संपर्क स्थापित कर इनकी बातो को सुना गया जिसके उपरांत अनावेदक अंकित सिंह ठाकुर पिता स्व. रामकुमार ठाकुर निवासी ग्राम मुंगवानी कला थाना बंडोल, पीङिता की उधारी रकम 04 लाख 27 हजार रुपये देने को राजी हुये, तथा उक्त रकम चैक के माध्यम से प्रदाय की गई। पीङिता द्वारा सिवनी पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारीस बंडोल दिलीप पंचेश्वर, सउनि.बी.एस. प्रजापति, आर,648 जितेन्द्र रंगारे का योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।