क्राइम सिवनी

सिवनी की एक ज्वेलरी दुकान से 50 हजार पार व मोहगांवसड़क में विश्वमोहनेश्वर शिव मंदिर में लाखों की चोरी

सिवनी। जिला मुख्यालय स्थित नेहरू रोड स्थित एक ज्वेलरी दुकान से दो अज्ञात महिलाओं द्वारा ग्राहक के पर्स से 50 हजार रुपए पार कर दिए जाने की शिकायत मिली है। वहीं कुरई विकासखंड अंतर्गत मोहगांवसड़क स्थित विश्वमोहनेश्वर शिव मंदिर में अज्ञात चोरों ने भगवान के सोने चांदी के मुकुट, चांदी के छत्र, दान पेटी को तोड़कर नगदी रकम आदि चुरा लेने का मामला सामने आया है।

नगर के नेहरू रोड स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में ज्वेलरी खरीदने पहुंचे महिला पुरुष ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि ज्वेलर्स की दुकान में किसी दो अज्ञात महिलाओं ने पर्स में रखे 50 हजार पार कर चल दिए इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में कर दी गई है सीसी फुटेज भी पुलिस को सौंप दी दी गई है वहीं इस मामले में सोना चांदी कारोबारी दुकानदार ने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई लेकिन इसमें किसी ग्राहक द्वारा रुपए निकाले जाने की ऐसी कोई बात सामने नहीं आ रही है।

जनता नगर ग्रीन टाउन सिवनी निवासी गोविंद राम पटले ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी ज्ञानेश्वरी पटले के साथ नेहरू रोड स्थित एक ज्वेलरी दुकान में सोना चांदी खरीदने गए थे जहां उनके आसपास मुंह ढांक के खड़ी दो महिलाएं ने उनकी पत्नी के पर्स में रखे 50 हजार पार कर चंपत हो गई। यह घटना मंगलवार को दोपहर 12:40 बजे की होने की बात पीड़ित ने बताई है। हालांकि इस मामले में सोना-चांदी ज्वेलरी दुकान के संचालक से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना से उन्होंने इंकार करते हुए कहा कि यह भी हो सकता है कि जिनके रुपये निकले हैं उनके रुपए घर से ही गायब हुए हो, व पहले से ही घर से या अन्य जगह से ही किसी ने पहले ही निकाले जा चुके हो। फिर भी इस मामले में हमने ज्वेलरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड फुटेज को उन्हें सौंप दिया है।

विश्वमोहनेश्वर मंदिर में अज्ञात चोरों ने नगदी जेवरात सहिते लाखों की चोरी – थाना कुरई के अंतर्गत मोहगांव सड़क में विश्व मोहनेश्वर शिव मंदिर मे आज रात्रि किसी अज्ञात चोर ने मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में प्रवेश कर हनुमान जी का चांदी का छत्र एवं देवीजी की कान की बाली व मंगलसूत्र सहित मंदिर में रखी दान पेटी से रुपए पैसे निकाल कर पेटी को तोड़कर मंदिर के बाहर निकालकर फेंक दिया। तत्पश्चात सुबह मंदिर का ताला टूटा देख ग्रामीणों मैं सनसनी फैल गई। ग्रामवासियों ने तत्काल थाना कुरई को सूचना दी। जिससे कुरई पुलिस एवं बादलपार पुलिस चौकी मौका में पहुंचकर जांच पड़ताल की गई। जिसमें मंदिर के बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला गया। जिसमें आरोपी एवं आरोपी की मोटर साइकिल सीसीटीवी फुटेज मैं देखा गया। अज्ञात आरोपी की तलाश जारी कर मामला विवेचना में लिया गया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *