सिवनी। नगर के बारापत्थर क्षेत्र स्थित नेमा नमकीन प्रतिष्ठान के जिला युवा संधि अध्यक्ष दिलीप नेमा ने जिले समेत सभी हिंदुस्तानियों से मांग की है कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष के अवसर पर रविवार को शाम को सभी अपने-अपने घरों में कम से कम 5 दिए या मोमबत्ती जलाकर स्वतंत्रता दिवस को एक विशेष रूप से मनाया जाए।
http://rashtragaan.in वेबसाइट पर जायें, अपना राष्ट्रगान गाते हुए विडियो अपलोड करें और “आज़ादी का अमृत महोत्सव” का हिस्सा बनें!

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।