सिवनी। 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय स्टेडियम मैदान सिवनी में रविवार 15 अगस्त को आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने ध्वजारोहण कर, मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन कर परेड की सलामी ली।
इस दौरान सिवनी गणमान्य नागरिक एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
केवलारी
केवलारी। कोविड-19 महामारी के कारण पिछले 2 वर्षों से स्वतंत्रता का पर्व संस्थाओं स्तर पर सादगी पूर्ण वातावरण में मनाया जा रहा है ,इस वर्ष भी 15 अगस्त 2021 का स्वाधीनता दिवस शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में संस्थान स्तर पर ही सादगी पूर्ण वातावरण में मनाया गया। श्रीमती रंजना शशीकांत ठाकुर जनपद अध्यक्ष ने जनपद पंचायत मे ध्वजारोहण कर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान का जनता के नाम दिया गया संदेश का वाचन किया।
अमित सिंह एसडीएम ने राजस्व अनुभाग कार्यालय मे ,एस एन डेहरिया प्राचार्य ने शासकीय कला वाणिज्य महाविद्यालय में ,
एल आर बछालिया प्राचार्य ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, भगतसिंह गोठरिया पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ने एसडीओपी कार्यालय में, हरीश लालवानी तहसीलदार ने तहसील कार्यालय में, अधिवक्ता वार कांसिल में अधिवक्ता अशोक यादव,युनीवर्सल कम्प्यूटर में सुधीर पांडेय पत्रकार, पुरातन जैन मंदिर परिसर में श्रीमती कमल अतीशचंद जैन ने,
एस के बघेल मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने नगर परिषद, डी एस अडमे थाना प्रभारी ने पुलिस थाना में एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद मोदी ने ध्वजारोहण कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जनता के नाम दिया गया। संदेश का वाचन किया सुबह से ही लोगों में स्वतंत्रता पर्व को लेकर के बड़ा उत्साह था लेकिन स्कूलों कॉलेजों में कोरोनावायरस से वचाव के लिए शासन द्वारा घोषित गाइडलाइन के कारण विद्यार्थियों की उपास्तिथी का अभाव होने से प्रभात फेरीएवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ना हो सके।
झिंझरई –
सिवनी जिले से सुदूर 154 किलोमीटर घँसौर जनपद के झिंझरई हायर सेकेंड्री स्कूल में 75 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
उगली – ग्राम पंचायत उगली सहित समस्त शासकीय अशासकीय संस्थाओं विभागों में फहराया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।