सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य में दिनांक 10 अगस्त 2021 को मुखबिर के सूचना प्राप्त हुई कि एक स्कार्पियो वाहन क्र. MH31CM2754 में बोरी तरफ से अवैध मिट्टी का तेल परिवहन किया जा रहा है।
उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बरघाट शशिकांत सरयाम के द्वारा थाना प्रभारी बरघाट को मय पुलिस बल के साथ मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।
थाना प्रभारी बरघाट द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा ग्राम खूंट नहर पुलिया के पास नाकाबंदी कर स्कार्पियो गाडी MH31CM2754 को रोकने का प्रयास किया गया किन्तु गाड़ी का चालक पुलिस को देखकर तेज रफ्तार से गाड़ी भगाने लगा।
पुलिस टीम द्वारा पीछा कर ग्राम बुढ़नाखुर्द में उक्त वाहन को रोककर आरोपी इमरान उर्फ बंटी पिता शकील खान निवासी गंगेरुआ मोहगांव को पकड़ा गया तथा एक अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर इमरान खान द्वारा भागने वाले व्यक्ति का नाम ड्राइवर मुकिद पिता सलीम खान निवासी गंगेरुआ मोहगाँव का होना बताया गया तथा उनके द्वारा बोरिकलां के मुल्ला उर्फ सईम खान पिता कय्युम खान के पास से अवैध मिट्टी का तेल लेकर परिवहन करना बताया गया। पुलिस द्वारा मौके से स्कार्पियो वाहन MH31CM2754, मिट्टी तेल एवं 02 बड़े चाकू जप्त किये गये है। उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना बरघाट में धारा 3.7 ई.सी.एक्ट 25 आर्म्स एक्ट 184,132 मोटरयान अधि एवं 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी इमरान उर्फ बंदी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है एवं आरोपी मुकिद खान एवं मुल्ला उर्फ सईम खान की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी में इमरान उर्फ बंटी पिता शकील खान निवासी गंगेरुआ मोहगांव थाना अरी शामिल है।
जप्त संपत्ति:- 1. स्कार्पियो वाहन MH31CM2754
- 03 केन में कुल 105 लीटर मिट्टी तेल किमती 5250/- रुपये।
3.02 धारधार लोहे के चाकू।
इस कार्य में थाना प्रभारी बरघाट प्रवीण धुर्वे, उपनिरीक्षक आर. एस. राजपूत, प्र. आर. 286 सदन उईके, प्र. आर. 147 बालचंद घोरमारे, आर. 593 मुकेश और 751 मजहर का विशेष योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।