मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य

कोरोना काल में बीमारी से उबरे, बैंक की नोकरी करने पहुँचे तो पता चला नोकरी गई!

सिवनी। कोरोना काल में बीमार हुए एक व्यक्ति ने जहां अपना उपचार कराया, उपचार के बाद ठीक होकर जब वह बैंक में नौकरी करने पहुंचे तो पता चला उन्हें नौकरी से ही अलग कर दिया गया है। अब पीड़ित व्यक्ति ने सिवनी कलेक्टर से गुहार लगाकर बैंक में नौकरी दिलाए जाने की मांग की है

आवेदक संतोष धुर्वे पिता सुरज धुर्वे जाति परधान निवासी मोहगांव सड़क, पोस्ट सुकतरा, थाना तहसील कुरई जिला सिवनी म.प्र. का विगत 13 सालों से मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा मोहगांव में प्यून (चपरासी) के पद पर कार्यरत था किंतु आवेदक का अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण दिनांक 25.04.2021 से 25.05.2021 घर पर इलाज । आवेदक को टाईफाईड हो गया था तथा आवेदक को सांस लेने में भी अत्यधिक परेशानी हो रही थी। आवेदक के द्वारा मौखिक सूचना एवं एक लिखित आवेदन श्रीमान शाखा प्रबंधक को दिया गया था। किंतु शाखा प्रबंधक द्वारा आवेदक को चपरासी के पद से हटा दिया गया ।

आवेदक शादी शुदा व्यक्ति है एवं उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं तथा आवेदक के बुजुर्ग माता पिता भी है जो कि चलने फिरने में असमर्थ है। आवेदक को अपने परिवार के पालन पोषण की पूर्ण जिम्मेदारी सिर्फ आवेदक पर ही है किंतु आवेदक को शाखा प्रबंधक के द्वारा सेवा से हटा देने से उसके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। आवेदक के पास उक्त नौकरी के अलावा अन्य कोई आय का साधन नहीं है । क्योंकि आवेदक ने विगत 13 सालों से चपरासी के पद पर रहकर अपना कार्य पूर्ण लगन एवं ईमानदारी के साथा वहन किया है ।

पीड़ित ने बताया कि उनके स्थान पर गांव करहैया निवासी किसी ओर को नोकरी ने रख लिया गया है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *