https://youtu.be/smgmTYMzyVA
सिवनी। जिले में कोरोना कि तीसरी महामारी को रोकने, व्यापार और सुख-समृद्दि के लिए प्राचीन मठ मंदिर मे किन्नर समाज द्बारा अभिषेक किया गया।
सिवनी-गत दिवस किन्नर कशिश-माही किन्नर द्वारा आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित प्राचीन मठ पर अभिषेक किया गया। कशिश-माही ने कहा क़ि हम सभी भोले के दीवाने है और भगवान शंकर से जजमानो के लिऐ विनय किया गया क़ि जो कोरोना संकट काल के समय देश और अपने जिले ने देखा और जिससे लोगो ऩे अपनो को खोया है उनकी जीविका (व्यापार) और दिन चर्या पर गहरा असर हुआ है। ये किसी सदमे से कम नही है।
उन्होने बताया कि किन्नर समाज द्बारा अपने जिले में कोरोना की तीसरी लहर को बचाने एवं और लोगो की जीविका और समस्त परिवार क़ि सुख शन्ति और समृद्दि हेतु विशेष अभिषेक मठ मंदिर में किया गया। जिसमे सैकडो जजमानो ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर किन्नर समाज द्बारा आशीर्वाद देकर भगवान शंकर से प्राथना किन्नर समाज द्वारा की गई।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

