Breaking
22 Dec 2025, Mon

घंसौर में खुला आयुर्वेद औषधालय

सिवनी/घंसौर। जिला मुख्यालय सिवनी के लखनादौन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक योगेंद्र सिंह बाबा के प्रयासों से उनके विधानसभा क्षेत्र घंसौर के आदिवासी मंगल भवन के पास आयुर्वेद औषधालय संचालित हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश आयुष विभाग वल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल का आदेश क्रमांक 1510/1336/2020/1/59 भोपाल से 15-09-2020के पालन मैं ब्लॉक मुख्यालय घंसौर के जनपद पंचायत के पास आयुर्वेद औषधालय खुलने की मानता प्राप्त हुई है। आपको बता दें कि घंसौर ब्लाक में 77 ग्राम पंचायत ढाई सौ गांव के लोग निवास करते हैं। ग्रामीणों के द्वारा लंबे समय से मांग चल रही थी कि घंसौर क्षेत्र के जनपद पंचायत के पास आयुर्वेद गौशाला के लिए विधायक से मांग की जा रही थी वह मांग आज पूरी हो गई और जनपद पंचायत घंसौर के पास आयुर्वेदिक और झाला का शुभारंभ हो चुका है। जिस पर आयुर्वेदिक से जुड़े डॉक्टरों की उपस्थिति रहती है। क्षेत्रीय जनों के द्वारा लखनादौन विधायक योगेंद्र सिंह बाबा का आभार व्यक्त माना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *