सिवनी

माइनर के सीपेज से जब खेत में भरा पानी,,,

सिवनी। शहर से 15 km ग्राम किसनपुर के किसान द्वारका,संतोष,मोहन वंदेवार के खेत से माइनर नहर का पानी दो साल से सीपेज मार रहा है जिससे इस बर्ष भी 2 एकड़ की खड़ी फसल जलमग्न हो गई। कृषकों द्वारा पिछले वर्ष जनवरी माह में कार्यपालन यंत्री पेंच परियोजना जलसंसाधन विभाग,जिला कलेक्टर, मुख्य अभियंता बैनगंगा कछार, प्रमुख अभियंता भोपाल, सहित मुख्यमंत्री कार्यालय , 5 नंबर पेच परियोजना कार्यालय ,उपसंभाग,6 नम्बर अनुविभाग पेंचपरियोजना कार्यालय, 7 नंबर उपसंभाग में शिकायत की गई परन्तु कही से भी आज दिनांक तक स्थायी समाधन नही निकाला गया है।
ना ही शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोई कार्यवाही हुई या जबाब मिला।

अभी वर्तमान में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद अस्थायी रूप से विभाग द्वारा जेसीबी से नाली निकलवाकर खेत से पानी निकलवाकर 1 एकड़ की फसल तो बचा दी गई लेकिन 1 एकड़ की नही बच पाई पडौसी किसानों का कहना है हम बरसात में माइनर का पानी बंद कर देंगे। किसान की बरसात की फसल भी सीपेज के कारण पूरी खराब हो गई। जिसे किसी प्रकार की कोई छति पूर्ति भी नही दी गईं।
पेंच परियोजना सिवनी जिले के किसानों के लिए वरदान सावित हुई है लेकिन विभाग के अधिकारी व ठेकेदारों की लापरवाही साठ गाँठ भ्रस्टाचार की बलि चढ़ रहा ग्रामीणों का कहना है। गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य होता तो यह सीपेज नही होता किसान मोहन सिंह वंदेवार की एक एकड़ भूमि अधिग्रहण की गई है परंतु सिर्फ 19 आर.ये. का मुआवजा बनाया गया है उसमें भी मात्र 6 आर.ये.का दिया गया है एक साल से किसान ऑफिसों के चक्कर लगा रहा है राजस्व विभाग 1 साल से सीमांकन नही कर सका है। आम आदमी पार्टी सिवनी जिला मीडिया प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि आप के जिला उपाध्यक्ष उन्नत कृषक रघुवीर सिंह सनोडिया द्वारा जिला तहसीलदार को आवेदक के पत्र के साथ सीमांकन किये जाने व किसान को पूरा मुआवजा राशि तत्काल दिलाये जाने की मांग का पत्र भेजा गया है।
साथ ही 6 नंबर अनुविभाग कार्यालय को फसल कटाई होते ही नहर का गुणवत्ता से कार्य करने की माँग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *