सिवनी स्वास्थ्य

मां का दूध होता है (कोलेस्ट्रम) संपूर्ण आहार

सिवनी। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के संचालक विस्तार सेवायें डॉ. डीपी शर्मा के निर्देशन और कृषि विज्ञान केंद्र, सिवनी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एनके. सिंह के मार्गदर्शन में स्तनपान सप्ताह 2021 के अंतर्गत 03 अगस्त को कृषि विज्ञान केंद्र, सिवनी द्वारा अंगीकृत न्यूट्री स्मार्ट ग्राम सेटेवानी, विकासखंड-कुरई में माताओं-बहनों को केंद्र के खाद्य विज्ञान विशेषज्ञ जीके. राणा द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि शिशु को स्तनपान अवष्य करवाये डब्ल्यूएचओ की सिफारिश के अनुसार नवजात शिशु के लिए पीला गाढा चिपचिपा माँ का दूध (कोलेस्ट्रम) संपूर्ण आहार होता है जिसे बच्चे के जन्म के तुरंत बाद 1 घंटे के भीतर ही शुरू कर देना चाहिए सामान्यतः बच्चे को 6 महीने की अवस्था तक स्तनपान कराने की अनुषंसा की जाती है।

शिशु को 6 महीने की अवस्था और 2 वर्ष अथवा उससे अधिक समय तक स्तनपान कराने की अनुषंसा की जाती है शिशु को 6 महीने की अवस्था और 2 वर्ष अथवा उससे अधिक समय तक स्तनपान कराने के साथ-साथ पौष्टिक पूरक आहार भी देना चाहिए एवं वर्तमान कोरोना काल में कोरोना (कोविड-19) की पूरी जानकारी तथा कोरोना का टीका अवष्य लगवाये एवं दवाई भी कडाई भी का पालन करते हुए मास्क दूरी व स्वच्छता का ख्याल रखने के लिए मास्क, साबुन तथा उन्नतषील शंकर किस्मों के पपीते के पौधे वितरित किये गय।

साथ ही पोषण सुरक्षा हेतु आंगनवाडी द्वारा मिश्रित दलिया भी वितरित किया गया। प्रषिक्षण में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ए पी. भंडारकर एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता कुमारी गंगेष्वरी तेकाम का सराहनीय सहयोग रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *