क्राइम खेल देश मध्य प्रदेश सिवनी

आईपीएल क्रिकेट सट्टे : तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, मोबाईल में लाखो रुपये का लेनदेन का हिसाब

सिवनी। पुलिस अधीक्षक  सिवनी सुनील मेहता आईपीएल क्रिकेट सट्टा एवं जुआ खेलने व खिलाने के विरुध्द सख्त है। जिनके निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा एव सीएसपी श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में दो अलग अलग स्थानों पर आईपीएल क्रिकेट खेलने एवं खिलाने वालो के विरुद्ध थाना कोतवाली में कार्यवाही की गई। जिसमें तीन आरोपीगण को पुलिस ने धर दबोचा है।

मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी की घसियारी मोहल्ला में मोहम्मद शोहेब खान उर्फ सोनू हैदराबाद दाबाद व पंजाब के बीच आईपीएल क्रिकेट सट्टा की आईडी बांट रहा है एवं हारजीत के दांव पर आंनलाईन क्रिकेट सटट् खिला रहा है। जो पुलिस ने उक्त आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर बताया कि वह इमरान उर्फ इम्मू नि. कटंगी रोड एवं जितु यादव नि. बरघाट रोड गणेश चौक के पास के लिये काम करता है। जिनके विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

इसी तारतम्य में कोतवाली पुलिस को एक और सूचना प्राप्त हुई कि गणेश चौक व्यायाम शाला के पास दीपक चौरसिया व सौरभ साहू हैदराबाद व पंजाब के बीच हो रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में लोगों से ऑनलाईन आईडी के माध्यम से क्रिकेट में लगने वाले चौका, छक्का व मैच हारजीत में रुपये पैसों का दांव लगाकर सट्टा खिला रहे है जो मौके पर घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पुछताछ व मोबाईल चेक करने पर बताये की निहाल डोंगरे एवं राज सूर्यवंशी से हम दोनों आंनलाईन क्रिकेट आईडी लेकर मैं लोगो को देते हैं एवं घनश्याम गोस्वामी और हम दोनों मिलकर कमीशन पर काम करते है जो उक्त सभी के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । अप.क्र. 259/25 धारा 4क सट्टा एक्ट , 49 बीएनएस के प्रकरण मेः-

नाम आरोपी – 1. मोहम्मद शोहेब खान उर्फ सोनू पिता युसुफ खान उम्र 29 साल निवासी घसियारी मोहल्ला शहीद वार्ड सिवनी

फरार आरोपी -1. ईमरान उर्फ इम्मू नान निवासी कंटगी रोड सिवनी, 2. जीतू यादव निवासी बरघाट रोड गणेश चौक सिवनी। अप.क्र. 260/25 धारा 4क सट्टा एक्ट, 49 बीएनएस के प्रकरण मेः- दीपक चौरसिया पिता स्व. दिलीप चौरसिया उम्र 24 साल निवासी बरघाट रोड गनेश चौक के पास सिवनी 2. सौरभ साहू पिता दिनेश साहू उम्र 22 साल निवासी भौंमा थाना कान्हीवाड़ा हाल किराये से गणेश चौक सिवनी

फरार आरोपी – 1 राज सुर्यवंशी नि. सुभाष पुतला चौक सिवनी, 2. घनश्याम गोस्वामी नि. बरघाट नाका सिवनी, निहाल डोंगरे नि. डुंडासिवनी, जप्ती – दोनो प्रकरण में तीन एनरांयड मोबाईल कीमती करीबन 48,000 रुपये करीबन 5,00,000 (पाचं लाख रुपये) का लेन देन का हिसाब।

सरहानीय कार्यः – निरी. सतीश तिवारी, उनि. राहुल काकोडिया, मुकेश विश्वकर्मा, नितेश राजपुत, विक्रम देशमुख, अमित रघुवंशी, मुकेश चौरिया, अभिषेक डहेरिया, प्रतीक बघेल, इरफान खान।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *