क्राइम सिवनी

जिले भर में अवैध शराब बनाने वालों पर जारी कार्रवाही

डूंडासिक्नी पुलिस व्दारा अवैध शराब पर कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक व्दार अवैध गतिविधयो के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है। निर्देशो के परिपालन में दिनांक 04/08/2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्तियो व्दारा अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब एवं देशी शराब रखकर बनाकर बिक्री की जारी है।

उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक एसके मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी के व्दारा थाना प्रभारी डूंडासिवनी को मय पुलिस बल के साथ मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

थाना प्रभारी डूंडासिवनी व्दारा पुलिस टीमो को मुखबिर के बताये गये स्थानो पर दबिश हेतु भेजा गया। पुलिस टीम व्दारा मुखबीर के बताये गये स्थानो पर दबिश दी गयी। जिसमें कार्यवाही के दौरान 01 व्यक्ति के कब्जे से कुल 05 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब बरामद की गयी एवं कुल 450 किलो ग्राम महुआ लाहन जुमला कीमती 45000/- रूपये को मौके पर नष्ट किया गया। आरोपी से प्राप्त अवैध शराब को विधीवत जप्त कर उक्त 01 आरोपी के विरूद्ध थाना डूंडासिवनी में धारा 34(1) आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। साथ ही उक्त आरोपी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई।

गिरफ्तार आरोपी- 1. विष्णुपासाद उईके पिता खूब्बीलाल उईके उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम चूनाभट्टी थाना डूंडासिवनी।

जप्त सम्पत्ति:- कुल 05 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब कीमती 750/- रूपये।

सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया, कार्यवाहक सउनि पवन यादव, आर. राकेश त्रिवेदी, विवेक वाथरे, संजय भलावी, अनुराग दूबे, अभिजीत मडावी की सराहनीय भूमिका रही।

चौकी बादलपार थाना कुरई पुलिस द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही

चौकी प्रभारी बादलपार द्वारा पुलिस टीमों को मुखबिर के बताये गये स्थान पर दबिश हेतु भेजा गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। जहाँ मौके पर अवैध शराब बनाने के लिये बनाई गई भट्टी एंव करीब 120 किलो ग्राम महुआ लाहान को नष्ट किया गया। कुल नष्ट संपत्ति :- कुल 120 किलोग्राम महुआ लाहन कीमती 12,000/- रुपये। सराहनीय कार्य :- चौकी प्रभारी बादलपार उनि सदानन्द गोदेवार, प्र. आर. 168 शफीउल्ला खान, प्र. आर. 399 डीलसिंह भलावी आर. 634 सुरेश चौहान, 614 रूपेन्द्र पाल, आर. 558 संजय राहंगडाले का योगदान रहा।

थाना धनौरा – थाना प्रभारी धनौरा द्वारा पुलिस टीमों को मुखबिर के बताये गये स्थानो पर दबिश हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर दबिश की कार्यवाही करते हुए 02. व्यक्तियों के कब्जे से कुल 12 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गई। उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना से धनौरा में में धारा 34 (क) आबकारी एक्ट के 02 अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये। गिरफ्तार आरोपी : (1) श्यामसिंह पिता पंचम उड़के उम्र 34 साल निवासी बम्होडी । (2) फागूलाल पिता गेंदलाल मर्सकोले उम्र 45 साल निवासी भसूडा पिपरिया। जप्त संपत्ति :- कुल 12 लीटर कच्ची शराब कीमती 1200 /- रुपये। सराहनीय कार्य : थाना प्रभारी उनि. एन. के. धुर्वे, उनि बुद्धन मरावी, कार्य सउनि राजकुमार कुमरे, आर. 711 राहुल सवाई, आर. 28 प्रतीक बघेल, आर. 98 तीरथ प्रसाद सिंगरौरे, आर. 78 मंजीत यादव, से 25 समनसिंह उइके का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

थाना केवलारी पुलिस द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही

थाना प्रभारी केवलारी द्वारा पुलिस टीमों को मुखबिर के बताये गये स्थानो पर दबिश हेतु भेजा गया । पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर दबिश की कार्यवाही करते हुए 02 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 06 लीटर कच्ची शराब एवं 18पॉव देशी प्लेन शराब जप्त की गई। सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना केवलारी में में धारा 34 (क) आबकारी एक्ट के 02 अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।

गिरफ्तार आरोपी : (1) आरोपी-लखन धुर्वे पिता अनकलाल धुर्वे उम्र 24 वर्ष निवासी खापाबाजार। (2) शिवशंकर पिता बोधसिंह सैय्याम उम्र 39 साल निवासी अहरवाड़ा | जप्त संपत्ति:- कुल 08 लीटर कच्ची शराब एवं 18 पाॅॉव देशी प्लेन कीमती 2060/- रुपये । सराहनीय कार्य :- उनि. आशीष खोब्रागड़े, कार्य उनि सुनिल कोलारे, कार्य, उनि, सुनील कोलारे, प्र. आर. 221 जसवंत तेकाम, आर. 551 चित्रसेन पटले, सैनिक 37 विजेन्द्र दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

थाना धूमा पुलिस द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही

थाना प्रभारी धूमा द्वारा पुलिस टीमों को मुखबिर के बताये गये स्थान पर दबिश हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताए अलग अलग स्थानो पर दबिश दी गई। कार्यवाही के दौरान मौके पर 150 kg महुआ लाहन नष्ट किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम थावरी में दबिश देकर एक व्यक्ति के कब्जे से 06 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना धूमा में धारा 34(1) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसके अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन पर दूषित, मिलावटी दुग्ध उत्पाद सेम्पल जप्ती कर खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 का 01 प्रकरण दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी: इसी लाल कूड़ेपा पिता दादी कूड़ेपा निवासी थावरी थाना धूमा। जप्त संपत्ति :- कुल 06 लीटर हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब कीमती 600/- रुपये। कुल नष्ट संपत्ति :- कुल 150 किलोग्राम महुआ लाहन कीमती 15,000/- रुपये। सराहनीय कार्य :- कार्यवाही में थाना प्रभारी राहुल बघेल, सउनि ठाकुर, रवि यादव, ओजीलाल योगदान रहा।

थाना बरघाट पुलिस द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही

थाना प्रभारी बरघाट द्वारा पुलिस टीमों को मुखबिर के बताये गये स्थानो पर दबिश हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई जिसमें ग्राम मोहगांव हार में नाले के पास करीब 150 किलो ग्राम महुआ लाहन जो अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने के उद्देश्यय से रखी गई थी को मौके पर नष्ट किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम मानेगांव खुर्द, लभानटोला मलारा एवं भीमापठा में पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर 03 लोगो के कब्जे से अवैध कच्ची शराब जप्त की गई। उक्त 03 आरोपियो विरूद्ध थाना बरघाट में धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के 03 अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये। गिरफ्तार आरोपी : (1) ईश्वरदयाल पिता फागूलाल कुमरे उम्र 30 साल निवासी लभानटोला मलारा। (2) भागरथी पति घरमूलाल उड़के उम्र 50 साल निवासी मानेगांव खुर्द थाना बरघाट । (3) लताबाई पति गजानंद चौधरी उम्र 35 साल निवासी भीमपाठा थाना बरघाट । जप्त संपत्ति: कुल 18 लीटर हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब कीमती 1800/- रुपये। लाहन नष्टीकरण: कुल 150 किग्रा. महुआ लाहन कीमती 15,000/- रुपये। सराहनीय कार्य : थाना प्रभारी बरघाट निरी प्रवीण कुमार धुर्वे, उपनिरीक्षक रामेश्वर राजपूत, सउनि, राजेन्द्र चौधरी, सउनि. दिलीप बघेल, प्र. आर. 82 मोहन कुमरे, प्र. आर.05 संतोष मर्सकोले आर. 147 बालचंद घोरमारे प्र. आर.466 ललता प्रसाद पटले आर. 211 लोकराम आर. 223 रविंकात आर.389 अजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *