आई.पी.एल. सट्टा खेलते दो आरोपी कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में,

सिवनी। जिले में चल रहे आईपीएल क्रिकेट सट्टा खेलने वाले एवं खिलाने वालो के विरूध्द पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता सख्त हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गुरुदत्त शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति पूजा पांडे के मार्ग दर्शन में पूर्व में जुआ सहों। में पूर्व में जुआ सट्टों पर कार्यवाही होती रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 09/04/25 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि फिटल्र ग्राउंड के पास दो व्यक्ति अपने मोबाईल से आई.पी.एल क्रिकेट मैच सीरीज में गुजरात टाइटन एवं राजस्थान रॉयलर्स के बीच हो रहे क्रिकेट मैच में हार जीत के खेल में लगने वाले चौके, छक्के एवं विकेट गिरने में रूपये पैसों का दाव लगा रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना स्तर पर टीम गठित घेराबंदी कर दबिश देकर रेड कार्यवाही की गई। पकड़े गये व्यक्तियों के मोबाईल चैक करने पर गूगल क्रोम एप में HAWKEXCH में स्वंय की आईडी से रूपयें पैसों का दाव लगाना पाया गया। जिनके विरूद्ध धारा 4 क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत्‌ कार्यवाही की गई।

आरोपी का नाम :- 01. अनिकेत कुमार राय पिता ब्रजेश कुमार राय उम्र 30 साल निवासी फिल्टर रोड सिवनी, आशुतोष मेश्राम पिता मुन्नालाल मेश्राम उम्र 28 साल निवासी फिल्टर गेट के सामने सिवनी

जप्ती :- दो ओप्पो कंपनी के एन्ड्राईड मोबाईल कितनी लगभग 25000/- रुपये

सराहनीय कार्य : निरीक्षक श्री सतीश तिवारी, उनि राहुल काकोडिया, सउनि रामअवतार उहेरिया, आरक्षक मुकेश चौरिया, अभिषेक डेहरिया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *