Breaking
22 Dec 2025, Mon

शिक्षा की साधिका श्रीमती उषा चौधरी हुई सेवानिवृत्त

सिवनी। महात्मा गांधी शासकीय हाई स्कूल मैं सहायक शिक्षिका में पद पर पदस्थ सहायक शिक्षिका श्रीमती उषा चौधरी सेवानिवृत्त हो गई।
इस अवसर पर रमेश श्रीवास्तव चातक ने बताया कि श्रीमती उषा चौधरी का जन्म 31 जुलाई 1959 को गाडरवारा जिला नरसिंहपुर में एक संस्कृत धर्मनिष्ठ परिवार में हुआ था। आपकी शिक्षा दीक्षा गाडरवारा नरसिंहपुर जिले में हुई। आपने अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि एवं जबलपुर से B.Ed एवं M.Ed उपाधि भोपाल से प्राप्त की। आपने अपने शिक्षकीय जीवन की आधारशिला 10 जनवरी 1984 को शासकीय प्राथमिक शाला सुदरास चीचली ब्लाक जिला नरसिंहपुर में रखी। सन 1991 से नैनपुर विकासखंड अंतर्गत शाला मक्के प्राथमिक कस्तूरबा शासकीय कन्या माध्यमिक शाला नैनपुर एवं शासकीय नवीन हाई स्कूल नैनपुर में पदस्थ रही। 24 सितंबर 1998 से आप शासकीय महात्मा गांधी हाई स्कूल में स्थानांतरित होकर आई एवं संपूर्ण समर्पण के साथ आपने इस विद्यालय को बहुमूल्य समय दिया। आप राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला स्त्रोत समूह में प्राथमिक कक्षाओ की शिक्षण सामग्री निर्माण कार्य में विशिष्ट योगदान हेतु पुरस्कार की गई। आप समय की पाबंद, कर्तव्य परायण, छात्र हितेषी भाव रखने वाली आदर्श शिक्षिका है। शिक्षा के साथ-साथ आप मातृ शक्ति संगठन की सदस्य हैं जो देश में अमर शहीद जवानों का प्रतिवर्ष सार्वजनिक रूप से समारोह पूर्वक सम्मान करता है। आप शिव शक्ति महिला मंडल राजपूत कॉलोनी की संस्थापक सदस्य जो सामाजिक सेवा में सतत समर्पित है। 37 वर्ष की दीर्घकालीन सेवा उपरांत शासकीय नियमानुसार आप विद्यालय से सम्मान विदाई ले रही है। किंतु हमारे मानस पटल पर आपके मृदु व्यवहार एवं कार्य से रहेंगे।

सेवानिवृत्ति के अवसर पर प्राचार्य डॉ श्रीमती डी जैन, रमेश श्रीवास्तव चातक, भूतपूर्व प्राचार्य बीएल वर्मा, डीएल डहाटे भूतपूर्व प्रधान पाठक समस्त विद्यालय परिवार ने सम्मान पूर्वक विदाई दी। साथ ही शिव शक्ति महिला मंडल, रामकथा समिति राजपूत कॉलोनी द्वारा सम्मान पूर्वक विद्यालय से निवास तक श्याम निकुंज राजपूत कॉलोनी बरघाट तक उपस्थित होकर अभिनंदन किया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर डॉ एके दीक्षित, प्रोफेसर सत्यांश गठोरिया एवं परिवारजनों ने स्वागत किया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *