सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। निर्देशो के परिपालन में दिनांक 03 अगस्त 2021 की दरम्यानी रात्रि में में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कुछ लोग रात्रि के समय ग्राम कंजई के जंगल मे त्रिपाल लगाकर टार्च की रोशनी में ताश के पत्तो पर रुपये का दांव लगाकर हार-जीत का खेल रहे हैं।
सूचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी एस के मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केवलारी भगतसिंह गोठरिया द्वारा चौकी प्रभारी पलारी को एक टीम का गठन कर मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।
चौकी प्रभारी पलारी पुलिस टीम के हमराह मुखबिर के बताये गये स्थान पर दबिश हेतु रवाना हुए। पुलिस टीम द्वारा ग्राम कंजई के जंगल मे घेराबंदी कर दबिश दी गई। जहाँ मौके से ताश के पत्तों पर रूपये पैसों का दांव लगाकर हार जीत की बाजी लगा रहे कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लेकर तलाशी लेने पर उनके पास व फड़ से नगद राशि 30,400/- रुपये जप्त किये गये। पकड़े गए सभी 08 जुआंडियों के खिलाफ चौकी पलारी थाना केवलारी में अप क्र. 398/2021 धारा 13 जुआं एक्ट ता. हि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पकड़े गये जुआरी में
1 नरेंद पिता श्याम राय ग्राम डोंगरिया, 2 देवी सिंह पिता रघुवीर नामदेव ग्राम खापा बाज़ार, 3 मनीराम पिता घसीटा साह ग्राम खापा बाज़ार । 4 संतोष पिता शिवचरण बंदेवार ग्राम समनापुर, 5 जहीर पिता जलील मुसलमान ग्राम खापा बाज़ार, 6 पवन पिता बालकुमार राय ग्राम खापा बाज़ार, 7 राकेश पिता कैलाश राय समनापुर, 8 छोटेलाल पिता बाबूलाल डेहरिया ग्राम खापा बाज़ार । कुल जप्त मशरूका में नगद 30,400/- (तीस हजार चार सौ रुपये) एवं ताश के पत्ते ।
इस कार्य में निरीक्षक के. के अवस्थी, उपनिरीक्षक आशीष खोब्रागडे, प्रधान आरक्षक प्रमोद मालवीय, आर शाहिद, आरक्षक चित्रसेन आरक्षक देवेंद्र, नगर रक्षा समिति सदस्य रानू धुर्वे का विशेष योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।