सिवनी।
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जिला सिवनी के राष्ट्रीय सेवा योजना के 25 स्वयंसेवकों को दिनांक 30 जुलाई 2021 दिन शुक्रवार को प्राचार्य द्वारा 20 स्वयंसेवकों को 'सी' तथा 'बी' प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
प्रमाणपत्र वितरण के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ.सतीश चीले, वर्तमान में प्रभारी प्राचार्य डॉ संध्या श्रीवास्तव, रासेयो के जिला संगठक डॉ डीपी ग्वालवंशी, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ डीपी प्रजापति, तथा रासेयो के वर्तमान कार्यक्रम अधिकारी डॉ गणेश मंतारे (पुरुष इकाई) एवं डॉ पूनम अहिरवार (महिला इकाई) इत्यादि शामिल रहे। वरिष्ठ स्वयंसेवक निहाल कृष्ण मिश्रा को "सी" प्रमाणपत्र तथा स्वयंसेवक संजय सिंह बंजारा, विवेक विश्वकर्मा, चमरूलाल चीचले, प्रदूम रजक, रानी सनोडीया, ऋचा तिवारी, निशा डहेरिया, नीतू करवेती इत्यादि स्वयंसेवकों को "बी" प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्राचार्य सहित सभी ने स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंशा की रासेयो के जिला संगठक डॉ डी पी ग्वालवंशी तथा वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ डी पी प्रजापति ने स्वयंसेवकों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्र
दान की।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।