https://youtu.be/PDj8DCOHQ-k
सिवनी। थोक सब्जी मंडी की व्याप्त समस्याओ का नही हुआ समाधान तो समाजसेवी ने शुरू किया अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन।
नागपुर रोड नवीन थोक सब्जी मंडी सिवनी में किसान एवं व्यापारियों की समस्या उठाते हुए आम आदमी पार्टी द्वारा ज्ञापन दिया गया, मंडी प्रशासन के साथ बैठक की गई लेकिन आस्वाशन पर आस्वाशन दिए जा रहे थे तत्पश्चात आम आदमी पार्टी द्वारा 21 जुलाई को ज्ञापन सोपा गया था जिसमे कहाँ गया था कि अगर 27 जुलाई तक व्यवस्थाएं पूरी नही हुई तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करेंगी जिसको लेकर 29 जुलाई से नागपुर रोड स्थित नवीन थोक सब्जी मंडी में अनिश्चित कालीन धारणा प्रदर्शन चालू कर दिया गया है।
यह धरना प्रदर्शन जब तक मांगे पूरी नही हो जाती तब तक जारी रहेगा । जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन सब्जी मंडी की निम्न समस्याओं को लेकर प्रारंभ कर दिया है उक्त समस्याएं थोक सब्जी मंडी गंदगी से सराबोर है, साफ सफाई की उचित व्यवस्था की जाए, सुलभ शौचालय की व्यवस्था , सुद्ध पेयजल की व्यवस्था , स्ट्रेट लाइट रात में संपूर्ण सब्जी मंडी चालू रखी जाए, पार्किंग में जल भराव हो गया है।
पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए तथा । इस तरह की तमाम अव्यवस्थाओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है तथा जब तक मांगे पूरी नही हो जाती तब तक जारी रहेगा।
उक्त धरना प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दुर्गेश विश्वकर्मा, संगठन मंत्री याहा आरिफ कुरैशी, जिलाउपाध्यक्ष रघुवीर सनोडिया, नगराध्यक्ष गोविंद श्रीवास, राजेन्द्र ठाकुर, मनीष बर्वे, रमजान खान पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह बघेल, प्रकाश सनोडिया, मोहम्मद जमीर, रामु बघेल एवं अन्य आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे । उक्त प्रेस विज्ञप्ति आम आदमी पार्टी जिला सह मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल बिटले द्वारा जारी की गई।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।