बरघाट मोहगांव घर में घुसे तेंदुआ शावक को देख बंधी घिघ्घी,,,

सिवनी। जंगल क्षेत्र से लगे गांव व सड़क पर वन्यजीवों के दिखने के समाचार अब आए दिन मिल रहे हैं। जिले के बरघाट वन परिक्षेत्र के मोहगांव के एक घर में घुसे तेंदुआ शावक को रेस्क्यू कर 30 जुलाई शुक्रवार को वन अमले ने जंगल छोड़ दिया है।

जंगल से भटका 6 माह का तेंदुआ शावक 29 जुलाई गुस्र्वार शाम गांव लौट रहे मवेशियों के झुंड के साथ अरी से लगे मोहगांव गांव में घुस आया। पूर्व सरपंच मायाराम नागेश्वर के घर में बने मवेशियों के कोठे में दुबका तेंदुआ शावक मवेशियों को चारा देने गई महिलाओं को देखते ही वहां से भागकर पूर्व सरपंच के घर में जा घुसा।
तेंदुआ शावक को भागते देख ग्रामीण दहशत में आ गए। घर के कमरे में कैद तेंदुआ शावक को पकड़ने सूचना मिलते ही बरघाट वनपरिक्षेत्र का अमला मौके पर पहुंच गया। 2 घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुआ शावक का रेस्क्यू कर उसे पिंजरे में कैद किया जा सका।

सरेखा सर्किल के जंगल में रात भर वन अमला पिंजरे में कैद तेंदुए की मां के आने का इंतेजार करता रहा लेकिन जब शावक की मां का कोई पता नहीं चला तो शावक को सिवनी लाकर उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जांच में तेंदुआ शावक की उम्र करीब 6 माह के आसपास होना पाई गई है। वन्यप्राणी चिकित्सक के मुताबिक इस उम्र में तेंदुआ शावक अपनी मां से अलग हो जाते हैं।

घर से पकड़ा गया तेंदुआ शावक पूरी तरह स्वस्थ्य है और पिंजरे में दिए गए भोजन (मांस) को खा रहा है। इसे देखते हुए शावक को बरघाट क्षेत्र के जंगल में 30 जुलाई शुक्रवार की दोपहर छोड़ दिया गया है ताकि मां से बिछड़ा तेंदुआ शावक वापस परिवार में लौट सके अथवा जंगल में अपना क्षेत्र निर्धारित कर सके।

इस मामले में दक्षिण वन मंडल सिवनी के डीएफओ एसकेएस तिवारी ने बताया कि बरघाट रेंज के मोहगांव के घर में घुसे तेंदुआ शावक को देर रात रेस्क्यू किया गया है। पिंजरे में कैद तेंदुआ शावक का स्वास्थ्य परीक्षण कराने पर वह पूरी तरह स्वस्थ्य पाया गया है। डॉक्टरों की सलाह पर तेंदुए को बरघाट क्षेत्र के जंगल में शुक्रवार दोपहर छोड़ दिया गया है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *