सिवनी। डूंडासिवनी थाना पुलिस ने 22 मई की रात छिड़ियापलारी गांव निवासी जीवनलाल पुत्र द्धारका प्रसाद पटले के घर के बाहर खड़े बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी 22 बीए 0481 को चोरी करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए बुलेरो वाहन को जब्त किया है।
डूंडासिवनी थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने बताया कि 22 मई की रात चोरी हुए बुलेरो वाहन की रिपोर्ट पीड़ित ने डूंडासिवनी थाने में दर्ज कराई थी। इस पर एसपी कुमार प्रतीक, एएसपी एसके मरावी व एसडीओपी ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। डूंडासिवनी थाने की पुलिस टीम गठित कर अज्ञात चोरों की पतासाजी की गई। छानबीन के दौरान वारदात के अगले दिन 23 मई को मोहगांव के जंगल में चोरी गया बुलेरो वाहन लावारिस हालत में मिला।
वाहन के पांच टायर अज्ञात चोर चुरा ले गए थे। पुलिस ने वाहन को जब्त कर मामले से जुड़े संदिग्धों की छानबीन शुरु की थी। 29 जुलाई को संदेही नसीम पुत्र नईम खान चुटका थाना कान्हीवाड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिस पर आरोपित नईम ने अपने अन्य दो साथी सुरेंद्र पुत्र कन्हेरसिंह उइके व प्रशांत पुत्र सुरेश चौधरी के साथ मिलकर 22 मई की रात बुलेरो वाहन को छिड़ियापलारी से चोरी करने का जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपितों ने बताया कि चुटका गांव जाते समय मोहगांव के जंगल में वाहन का डीजल खत्म हो जाने से बुलेरो वाहन को चोर सुनसान जंगल में छोड़कर वाहन के सभी पांच टायर खोलकर चुटका गांव ले गए। पुलिस ने घटना में उपयोग की गई आरोपित नसीम की बाइक के अलावा चोरी किए गए पांच नग टायर तीनों आरोपितों से जब्त कर लिए हैं। सभी आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दिया है।
इस कार्रवाई में डूंडासिवनी थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया, एसआई जीएस राजपूत, एएसआई देवेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक शेखर बघेल, आरक्षक अजय बघेल, मनोज मरावी, मुकेश गोंडाने, जितेंद्र बघेल, एजाज खान, सैनिक वकील खान शामिल रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।