Breaking
2 Dec 2025, Tue

आरोप : सास और दामाद ने मिलकर तोड़ा गरीब का मकान

सिवनी। थाना केवलारी के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढुटेरा के निवासी चिंतनिया बाई और उसके दामाद नेतराम डहेरिया उर्फ पिठया डेहरिया ने उसी के मकान के निकट रहने वाले शिवकुमार डेहरिया का मकान तोड़ दिए जाने का आरोप पीड़ित ने लगते हुए कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही पीड़ित शिवकुमार डहेरिया ने थाना केवलारी चिंतनिया बाई व नेतराम डहेरिया के विरुद्ध शिकायत दर्ज की गई है।

पीड़ित ने बताया कि मकान पर कब्जाधारियों ने अपना स्वयं का पक्का मकान तैयार कर लिया अब पीड़ित के पास रहने के लिये नही है। मकान जब शिवकुमार डहेरिया का घर जब चिंतनिया बाई व नेतराम डहेरिया उर्फ पिठया द्वारा तोड़ा गया उसकी जानकारी मकान मालिक शिवकुमार डहेरिया को नही थी की उनका मकान तोड़ दिया गया है। यह वारदात जब शिवकुमार डहेरिया अपने परिवारजनों को लेकर अपने बच्चों की अच्छी परवरिश और सुख सुविधा के लिए पैसा कमाने सिवनी शहर रहने के लिए गये हुये थे और वहीं से अपने गांव ढुटेरा मैं जाकर खेती किसानी किया करते थे।

शहर से गांव की काफी दूरी होने के कारण कई कई दिनों तक उन्हें गांव से दूर रहना पड़ता था जिसके चलते हैं उनके घर के निकट रहने वाले चिन्तनीया डेहरिया और उनके दामाद नेतराम डहेरिया , संतोषी डहेरिया, विक्की उर्फ शिवनारायण डहेरिया, निक्की उर्फ नरेन्द्र डहेरिया जो कि कई वर्षों से चिंतानिया डेहरिया के घर पर ही रह रहें हैं। दोनों सास और दामाद ने मिलकर बिना बताए शिवकुमार डहेरिया के परिवार जनों की अनुपस्थिति में बिना बताए घर की दीवार तोड़ दी और बिना भू अभिलेख देखते हुए वहां मकान तैयार कर लिया जिसका खसरा नंबर 385/2 रकबा 0.02 हेक्टेयर जमीन के लगभग 0.02 हेक्टेयर में कब्जा करने के उद्देश्य से होती है। जब इस घटना के बारे में शिवकुमार डहेरिया उनके परिवारजनों को इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने चिंतनीय डेहरिया और नेतराम डेहरिया उर्फ पिठया से वार्तालाप कर कहा कि आपने हमारा मकान क्यों तोड़ा तब चिंतनीया डेहरिया सुपुत्री संतोषी डहेरिया , नेतराम डहेरिया , शिवनारायण डेहरिया उर्फ बिक्की, नरेन्द्र डहेरिया उर्फ निक्की के द्वारा शिवकुमार डहेरिया व उनके परिवार जनों के साथ गाली गलौज करने लगे।

न्यायालय आदेश क्रमांक रा.आ.प्र.क्र.7/
A-27/06-07 ढुटेरा 09आदेश जारी दिनाँक 14/08/2007 अवहेलना कर उक्त भूमि पर लगभग 1.25 एकड़ जमीन पर न्यायालय के आदेश के विरुद्ध जाते हुये चिंतानिया व उसके दामाद नेतराम डहेरिया उर्फ पिठ्या ने कब्जा किया हुआ है जिससे शिवकुमार डहेरिया व उनके परिवार जनों में अशांति का माहौल है। जिससे सारे परिवार जन डरे हुए हैं जिससे पीड़ित होकर शिवकुमार डहेरिया ने थाना केवलारी चिंतनिया बाई व नेतराम डहेरिया के विरुद्ध शिकायत दर्ज की गई है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *