Breaking
2 Dec 2025, Tue

पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे का युवक राहगीरों को चमका रहा था पिस्टल,,,

सिवनी। नगर के बारापत्थर क्षेत्र स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे रहने वाले युवक द्वारा जबलपुर रोड क्षेत्र से गुजरने वाले राहगीरों को पिस्टल से चमकाने पर कोतवाली पुलिस ने उक्त युवक को धर दबोचा है। कोतवाली पुलिस ने आरोपित से 01 देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण व वैधानिक कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. के मरावी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

इसी तारतम्य में दिनाक 29 जुलाई 2021 को थाना कोतवाली में मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की शहर में जबलपुर बायपास के पास एक आदतन अपराधी रोड पर आने जाने बालो को पिस्टल दिखाकर डरा धमका रहा है। जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयों को दी गई।

वरिष्ठ अधिकारीयो के द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशो पर थाना प्रभारी कोतवाली के हमराह एक पुलिस टीम का गठन कर मुखबीर के बताए गए स्थान पर रवाना हुए। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताए गए स्थान की घेराबंदी कर दबिश दी गई जहाँ मौके पर सिवनी शहर का एक आदतन अपराधी मनोज उर्फ राजा यादव देशी पिस्टल हाथ मे लेकर रोड पर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा था। जिसे पुलिस टीम ने सावधानी पूर्वक पकड़कर हिरासत में लिया एंव उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल व 01 जिंदा कारतूस जप्त किया गया।

उक्त आरोपी विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्र. 617/2021 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी मनोज उर्फ राजा यादव के विरुद्ध थाना कोतवाली में पूर्व से जुआं एवं मारपीट के अपराध दर्ज हैं तथा अन्य थानो से भी जानकारी एकत्रित की जा रही है। आरोपी के द्वारा देशी पिस्टल कहाँ से लाई गई है, इसकी जाँच की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी में मनोज उर्फ राजा पिता रमेश यादव निवासी पालिटेक्निक कालेज के पीछे सिवनी शामिल है।

जप्त सम्पत्ती में 01 देशी पिस्टल एवं 01 जिंदा कारतूस ।

सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी श्री महादेव नागोतिया, उनि सतीश उईके थाना कोतवाली सिवनी, प्र. आर. संजय यादव, प्र. आर. मुकेश विश्वकर्मा, आर. नीतेश, आर. आत्माराम, आर. रवि, आर. अमित, आर, अभिषेक, आर. शिवम, आर. इरफान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *