आधे घंटे के लिये ड्रायवर से गाड़ी मांगकर उसकी डुप्लीकेट चाबी बनाई, और,,,

सिवनी। थाना कोतवाली में बारापत्थर निवासी प्रार्थी अलकेश रजक ने आकर सूचना दी कि उसकी स्वीफ्ट डिजायर मारुति कार एमपी 28 सीबी 2915 शास्त्रीवार्ड गहलोद भवन के पास से कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली में अप. क्र 603/21 धारा 379 ताहि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त सूचना की प्राप्ति पर पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री कुमार प्रतीक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस. के मरावी एवं एसडीओपी सिवनी को टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम विवेचना के दौरान शहर के पुराने अपराधियो एवं वाहन चोरों से पूछताछ की गई। पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर तंत्र व सायबर सेल से तकनीकी सहायता लेकर एक सदेही को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की। पूछताछ के दौरान संदेही द्वारा बताया कि वह चोरी गए वाहन को एक सप्ताह पूर्व बुंकिंग में नागपुर लेकर गया था जहां पर आधे घंटे के लिये ड्रायवर से गाड़ी मांगकर उसकी डुप्लीकेट चाबी बनवायी थी। बाद में अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसने उक्त वाहन चोरी करना बताया। उक्त चोरी गए वाहन को आरोपी के द्वारा बताये गये स्थान से जप्त किया गया व अन्य दो साथियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

जप्त संपत्ति: मारुती स्विफ्ट डिजायर कार कीमत 5,50,000/- रुपये (साढ़े पांच लाख रूपये )

गिरफ्तार आरोपी :

  1. सौरभ पिता राजेन्द्र मालवी उम्र 22 साल निवासी बीझावाडा रोड बारापत्थर सिवनी। 02. शुभम पिता संतोष विश्वकर्मा उम्र 20 साल निवासी लोपा थाना केवलारी। 03. नरेन्द्र उर्फ निक्की पिता द्वारका प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी नागपुर। 04. संजय गजविये पिता विजय गजविये उम्र 24 साल निवासी कंटगी।

सराहनीय कार्य: थाना प्रभारी कोतवाली महादेव नागोतिया, उनि आशीष जैतवार, सतीश उइके, उनि मुकेश डहेरिया, सउनि देवेन्द्र जायसवाल प्रआर संजय यादव, प्रआर अजय बरमैया आर नितेश राजपूत, आर अभिषेक डहेरिया आर अमित रघुवंशी आर रवि धुर्वे, आर अजय बघेल आर महेन्द्र पटेल आर. शुभम बघेल, आर इरफान खान, आर विनय एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *