Breaking
20 Dec 2025, Sat

घंसौर में धर्म रक्षा सेना की कार्यकारिणी हुई गठित

सिवनी। धर्म रक्षा सेना द्वारा चलाए जा रहे मंदिर चलो अभियान के तहत गांव-गांव में युवाओं को धर्म से जोड़ने हेतु धर्म रक्षा सेना द्वारा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कराया जा रहा है।

इसी कड़ी में विगत दिवस घंसौर में भी धर्म रक्षा सेना का गठन धर्म रक्षा सेना प्रमुख स्वराजसिंह बघेल, संरक्षक बाल गोविंद पाठक एवं संयोजक संजीत बघेल उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक हनुमान चालीसा से की गई। तत्पश्चात धर्म रक्षा सेना प्रमुख स्वराज सिंह बघेल संरक्षक बाल गोविंद पाठक व संयोजक- संजीत सिंह बघेल के द्वारा युवाओ को धर्म से जुड़कर राष्ट्र, समाज हित में कार्य करने हेतु प्रेरित उद्बोधन दिया गया। अपने उद्बोधन में स्वराज सिंह बघेल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे युवा बड़ी तेजी से नशे में लिप्त होते जा रहे हैं। अगर इन्हें समय रहते सही मार्ग में नहीं लाया गया तो आने वाली पीढ़ी पर भी इसका बहुत गहरा प्रभाव पड़ेगा। साथ ही श्री बघेल ने धर्म रक्षा सेना द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी व इस अभियान कर तहत प्रदेश में शराबबंदी हेतु चलाये जा रहे पोस्टकार्ड अभियान में अधिक से अधिक संख्या में बढ़-चढ़ हिस्सा लेने का आग्रह किया गया।

उद्बोधन के तत्पश्चात धर्म क्षेत्र घंसौर व आसपास के गांवों में भी संगठन को मजबूत करने हेतु धर्म रक्षा सेना का गठन संपन्न हुआ। जिसमें धर्म रक्षा सेना, धर्म क्षेत्र घंसौर के अध्यक्ष- अमन जैन, उपाध्यक्ष-आशु पटेल, रंजीत यादव संरक्षक-सुनील जैन, संयोजक सुभाष यादव, सहसंयोजक अनंत मरकाम, मजदूर रक्षा सेना प्रमुख कोकलाल यादव, मीडिया प्रभारी रघुवीर सोनी व सुभाष बकोड़े, अवधेश सेन, अजय चौधरी, जित्तू नायक को सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *