सिवनी। जिला जेल सिवनी नगझर में बुधवार को विश्व हेपेटाइटिस दिवस में एक दिवसीय जांच एवं उपचार, परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में 134 कैदियो में पुरूष कैदी 125 एवं महिला कैदी 9 की हेपेटाइटिस की जांच कि गई। जिसमें पुरूष कैदी 1 हेपेटाइटिस पॉजिटिव पाया गया।

इस दौरान सारे कैदियो को खान-पान, संबंधी मौसमी बीमारियों, लीवर संबंधी समस्यों के प्रति जागरूकता स्वरूप परामर्श हेपेटाइटिस जिला नोडल अधिकारी डाँ. महेन्द्र परते के द्वारा दिया गया। शिविर में जेल प्रशासन से जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी(पांडे), जेल प्रहरी बबीता मरकाम, मुख्य प्रहरी हेमराज पटेल आदि मौजूद रहे।
शिविर में लेब टेक्निशियन ममता गौतम, नैना विश्वकर्मा, नितेन्द्र गड़पाल, के.बी. सिसोदिया, नीरज करोसिया, आकाश चुटेले भी उपस्थित रहे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।