सिवनी। आज दिनांक 28/07/2021दिन बुधवार विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय सिवनी में जन जागरूकता एवं प्रचार प्रसार हेतू जिला चिकित्सालय सिवनी के सिविल सर्जन सर डाँ.व्ही.के. नावकर,आर. एम. ओ. डाँ.पी. सूर्या, नोडल अधिकारी डाँ.महेन्द्र परते, के द्वारा हस्ताक्षर करते हुऐ,हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया गया।
इस दौरान जिला चिकित्सालय में कार्यरत अधिकारी डाँ. जयज काकोडिया, डाँ.महेन्द्र ओगारे, अस्पताल प्रबंधक दसन पंद्राम,कर्मचारी के.बी. सिसोदिया,नितेन्द्र गड़पाल,राजेश चौकसे, ममता गौतम, आकाश चुटेले एवं ओपीडी उपस्थित शालू जैन, समेत कई मरीजो के परिजनो के द्वारा हेपेटाइटिस हस्ताक्षर अभियान को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया।







— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।