सिवनी। घंसौर विकासखंड के बारोट पंचायत ग्राम पिंडरई से लखनादौन जनपद के ग्राम पंचायत निधानी के ग्राम पलटवाला तक पहुंच मार्ग पर चलना भी है दूभर।
आदिवासी ग्रामों को बनाने के लिए प्रयासरत मध्यप्रदेश शासन भारत शासन के मंसूबों पर स्थानीय जनप्रतिनिधि मुंह मोड़ कर फिर रहे हैं पानी। भारत सरकार की ग्राम से ग्राम सड़क योजना पीएमजीएसवाई के माध्यम से ग्रामों को मुख्य मार्ग से जोड़ने का प्रयास निरंतर जारी है, किंतु कई वर्षों से समीपस्थ ग्राम पिंडरई से होकर पलट वाला तक पहुंच मार्ग पर अभी दुश्वार है। यहां निवासरत वासियों के द्वारा कई बार संबंधित अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों से आवेदन निवेदन किया गया किंतु उनके प्रयासों को किसी भी प्रकार की सफलता नहीं मिली।
आज भी इन गांव के रहवासी गिरते उठते अपने वाहन से चोटिल होकर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हमारे द्वारा सांसद विधायक एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के पास भी आवेदन निवेदन किया गया किंतु प्रयास असफल रहे। ऐसी स्थिति में स्थानीय नागरिकों में भारी रोष पनप रहा है, जबकि बरसात के समय में कच्चे रास्तों पर भारी कीचड़ हो जाती है। जिससे वाहन तो दूर पैदल भी आदमी इस रास्ते पर नहीं चल सकता।
इस मामले को लेकर संबंधित विभागों से सहयोग की आशा की गई किंतु उन्होंने भी अपने हाथ फंड की कमी बता कर खड़े कर दिए। ग्रामीणों ने जिला के संवेदनशील कलेक्टर त्वरित कार्यवाही करने वाले जिला के मुखिया से गुहार लगाई है कि इस मार्ग के संबंध में शीघ्र ही स्वीकृति दी जावे जिससे कि ग्रामीणों को आवागमन में की बाधाएं उत्पन्न ना हो।
इनका कहना है
मेरे द्वारा पूर्व में ही प्रस्ताव जिला पंचायत की बैठक में दिया जा चुका है किंतु आज तक अधिकारियों ने इसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की।
चंद्रशेखर चतुर्वेदी पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष
सदस्य जिला पंचायत सिवनी।
इस मार्ग पर दो जनपद होने के कारण शायद कठिनाई आ रही है हमें इस बात की पूर्ण जानकारी नहीं है विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे
शैलेश श्रीवास्तव जनपद पंचायत लखनादौन सीईओ।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।