देश धर्म मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य

छपारा, लाठगांव, केकड़ा व बरबसपुर गांव में विधिक साक्षरता शिविर एवं पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न

सिवनी। वन नर्सरी छपारा, ग्राम लाठगांव, ग्राम केकड़ा एवं ग्राम बरबसपुर में सोमवार को विधिक साक्षरता शिविर एवं पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उपरोक्त विषयातर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्रीमान् पवन कुमार शर्मा, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के कुशलमार्गदर्शन में 19 जुलाई 2021 दिन सोमवार को तहसील छपारा के अंतर्गत आने वाले वन नर्सरी छपारा, ग्राम लाठगांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय, ग्राम केकड़ा के पंचायत भवन एवं ग्राम पंचायत देवगांव के विवाद विहीन ग्राम बरबसपुर में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुये विधिक साक्षरता शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
       उक्त शिविर में सीके बारपेटे, अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी द्वारा उक्त स्थानों में उपस्थित ग्रामीणवासियों को नालसा, सालसा तथा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही उनके द्वारा पंच ज कार्यक्रम के अंतर्गत वन नर्सरी छपारा, ग्राम लाठगांव, ग्राम केकड़ा एवं ग्राम बरबसपुर में पुत्रजीवी, आम, कन्हेर, बेल, नीम, अमरुद, बांस आदि पौधों का पौधारोपण किया गया।

शिविर के दौरान उनके द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इनके बिना हमारा जीवन संभव नहीं है। मानव होने के नाते हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम पेड़ों को बचाएं और अधिक से अधिक पौधारोपण करें। पेड़ों को मनुष्य का सबसे अच्छा मित्र कहा जाता है। वास्तव में यदि पेड़ नहीं होते तो धरती पर जनजीवन नहीं होता। यह हमारा कर्तव्य है कि पर्यावरण सुधार के लिये अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करें।

वन नर्सरी छपारा में आयोजित शिविर में फारेस्ट रेंजर सिद्धार्थ दीपांकर व अन्य स्टाफ ने पौधारोपण कर सहयोग प्रदान किया। ग्राम लाठगांव से सरपंच शिवप्रसाद उइके, सचिव योगेन्द्र पाठक व सहायक सचिव रफीक कुरैशी, ग्राम केकड़ा में सरपंच चन्द्रकुमार धुर्वे, सचिव अवधेश सिंह व सहायक सचिव पूनाराम, ग्राम पंचायत देवगांव के ग्राम बरबसपुर से सचिव सतीश बरकड़े, पीएलव्ही मो. आरिफ खान, रामकुमार तेकाम व अन्य ग्रामीणजन ने उपस्थित होकर पौधारोपण कर शिविर में सहभागिता प्रदान की। उक्त चारों पौधारोपण व शिविर कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के पीएलव्ही अभिषेक सिंह सिसोदिया ने उपस्थित होकर विशेष सहयोग प्रदान किया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *