सिवनी। जिला चिकित्सालय के प्रवेश द्वार के पास सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में बाइक के खड़े रहने से यहां से गुजरने वाले वाहन चालक, राहगीर समेत जिला अस्पताल में प्रवेश करने वाली एंबुलेंस वाहन व मरीजों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सर्किट हाउस से बाहुबली चौक जाने वाले मार्ग स्थित जिला अस्पताल के प्रवेश द्वार के सामने सड़क के दोनों ओर जिला अस्पताल में पहुंचने वालों की बाइक सड़क पर खड़ी रहती हैं। इनमें से अधिकांश बाइक चालक जिला अस्पताल के वाहन स्टैंड में वाहन को रखने व वाहन पार्किंग का किराया देने से बचने के लिए अस्पताल जाने वाले अधिकांश बाइक चालक जिला अस्पताल के बाहर सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में बाइक खड़ी करके अस्पताल पहुंचते हैं। जिसके कारण इस मार्ग में बाइक का जमावड़ा लग जाता है। जिसके चलते यहां से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने अस्पताल प्रबंधन व पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जिला अस्पताल के सामने सड़क पर बाइक खड़ी करने वाले वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि सड़क किनारे बाइक के खड़े रहने से मार्ग संकीर्ण हो जाता है। जब दोनों ओर से कार या अन्य बड़े वाहन गुजरते हैं तो इस मार्ग पर कई बार जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। सड़क पर जाम लगने से जिला अस्पताल से गंभीर रूप से घायल मरीज को रेफर किए जाने पर एंबुलेंस वाहन को जाने में और जिला अस्पताल पहुंचने वाले एंबुलेंस वाहन चालक को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।