सिवनी। दत्तात्रेय मठ बैनगंगा धाम बांकी ग्राम पंचायत बांकी जनपद सिवनी अंतर्गत चक्रघटा में मंगल भवन सहित एप्रोच रोड की अत्यंत आवश्यकता है। इस संदर्भ में क्षेत्रीय जनों ने उक्त मठ में होने वाले आयोजनों जैसे मकर संक्रांति, दत्तात्रेय जयंती, गुरु पूर्णिमा, शरद पूर्णिमा, नवरात्रि, हनुमान जयंती, शिवरात्रि, जन्माष्टमी जैसे बड़े धार्मिक आयोजन किए जाते हैं जिससे धर्मावलंबियों को ठहरने के लिए भवन एवं एप्रोच रोड ना होने से अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
जयदीप सिंह वैस, रविन्द्र सिंह बघेल, रामगोपाल राजेन्द्र, मुस्कान व क्षेत्रवासियों ने शनिवार को छिंदवाड़ा चौक में प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि मंगल भवन सहित एप्रोच रोड की स्वीकृति प्रदान कर क्षेत्रीयजनों को एक बड़ी सौगात देने की कृपा करें ।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि दत्तात्रेय मठ की स्थापना करने वाले पूज्यनीय नागा संत श्री ओमेश्वरनाथ जी कुंडल वाले दादा जी विगत 70 वर्षों से लगातार तपस्या रहे हैं, जिनकी उम्र 105 वर्ष है। ऐसे महान संत के मठ में मंगल भवन सहित एप्रोच रोड की स्वीकृति क्षेत्रवासियों एवं श्रद्धालुओं के लिए सौगात होगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।