क्राइम सिवनी

नगझर से ट्रक चुराकर, ट्रक काटकर कबाड़ी को 2 लाख में बेचा, 2 गिरफ्तार

सिवनी। नगझर से आरोपी के द्वारा ट्रक को चोरी कर नागपुर के एक कबाडी समीर खान को बेचने पर डूंडासिवनी पुलिस ने ट्रक चोर व कबाड़ी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। ट्रक काटकर 02 लाख रूपये में बेचा गया था। पुलिस ने नगद 02 लाख रूपये भी जप्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 मई को फरियादी केवल राय द्वारा उसका ट्रक एमपी. 22 एच 0530 को नगझर बायपास से 09 मई की रात्रि में अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना डूण्डासिवनी में अपराध क.166/20 धारा 379 ताहि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। जिले में सम्पत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं आरोपी की गिरफ्तार हेतु पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा निर्देशित किया जाकर अति. पुलिस अधीक्षक

एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान तलाश पतासाजी कर दिनांक घटना को नगझर से फरियादी के ट्रक को चोरी कर ले जाने वाले आरोपी नारायण पाल एवं अजय गौतम निवासी कन्हान को दिनांक 07 जुलाई को थाना प्रभारी डूण्डासिवनी निरी. देवकरण डहेरिया के द्वारा थाना स्तर पर गठित की गई टीम की सहायता से गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में मुख्य आरोपी मोहम्मद जाकिर पिता अकबर हुसैन निवासी कामठी जो घटना के समय से फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक के द्वारा 5000 रूपये की राशि ईनाम की उद्घोषणा की गई थी।

प्रकरण में दिनांक 14 जुलाई 21 को डूण्डासिवनी पुलिस के द्वारा प्रकरण का फरार मुख्य आरोपी मोहम्मद जाकिर पिता अकबर हुसैन निवासी कामठी नागपुर के द्वारा ट्रक चोरी कराना प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी को नागपुर से गिर कर पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा चोरी गया ट्रक को कबाडी समीर खान को नागपुर वाले को बेचना बताने पर आरोपी समीर खान को गिरफ्तार कर ट्रक काटकर 02 लाख रूपये में बेचना बताया जिससे नगद 02 लाख रूपये जप्त किया जाकर सभी आरोपियों को गिर किया गया है।

पुलिस ने मोहम्मद जाकिर पिता अकबर हुसैन उम्र 50 वर्ष निवासी कामठी नागपुर व समीर खान पिता करीम खान उम्र 40वर्ष निवासी मोमिनपुरा कामठी नागपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल जप्त मशरूका नगद 200000 रूपये जप्त किया।

इस कार्य में डूंडासिवनी थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया, उपनिरी. पी.एल. देशमुख, प्र.आर. शेखर बघेल, आर. एजाज खान, आर. मनोज मरावी, राकेश ठाकुर, आर. मुकेश गोंडाने सैनिक वकील खान का सराहनीय कार्य रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *