सिवनी। जिले के करीब सौ केंद्रों में गुरुवार को 14 हजार लोगों को कोविशील्ड लगाई जाएगी। जिला मुख्यालय में 12 केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रों में पहला और दूसरा डोज लगाया जाएगा। जानकारी के अनुसार बरघाट, सिवनी और केवलारी में 15 सौ, धनौरा, घंसौर और छपारा में एक-एक हजार डोज, गोपालगंज में दो हजार डोज और सिवनी नगर में तीन हजार डोज लगाए जाएंगे।
सिवनी नगर के शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय, शासकीय पॉलीटेकनिक कॉलेज, मिशन हायर सेकेण्ड्री स्कूल , सामुदायिक भवन टैगोर वार्ड, हिंदी मेन बोर्ड सुभाष स्कूल शासकीय तिलक माध्यमिक शाला शासकीय प्राथमिक शाला हड्डी गोदाम अलमहा (इंग्लिश मिडियम) स्कूल हनीपिया मस्जिद मेजर ध्यानचंद वार्ड, शासकीय उर्दू प्राथमिक शाला पानी टंकी के पास, भारत रत्न स्कूल शासकीय मठ कन्या शाला और शासकीय प्राथमिक शाला गंगानगर सिवनी में कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।