क्राइम सिवनी

डूंडासिवनी थाना में मोटरसायकल चोर गिरफ्तार

https://youtu.be/h8eZNDZfaiA

सिवनी। डूंडासिवनी थाना पुलिस ने 06 जुलाई को बींझावाडा से बाइक चोरी होने की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता कार्यवाही करते हुए बाइक समेत चोर को गिरफ्तार कर लिया है।

13 जुलाई को फरियादी संजय कुमार यादव पिता अतरलाल यादव उम्र 26 वर्ष निवासी बम्होडी सिवनी द्वारा रिपोट दर्ज कराये जाने पर कि दिनांक 06 जुलाई को करीब 3.00 से 4.00 बजे के बीच बींझावाडा पाण्डया कालोनी में अपनी मो.सा. क. एम.पी.22 •एम. जी. 3631 स्प्लेंडर प्लस को विशाल यादव के घर के बाजू मे खड़ी कर वाशिंग मशीन सुधारने घर के अंदर चला गया था। तभी किसी अज्ञात चोर के द्वारा उसकी मो.सा. कीमती 40000 रूपये की चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना डूण्डासिवनी में अपराध क.369/21 धारा 379 ताहि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

जिले में सम्पत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा निर्देशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक एस. के मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भगतसिह गौठरिया के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर विशेष टीम गठित करविवेचना प्रारम्भ की गई।

विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु घटना स्थल से आवश्यक परिस्थितिजन्य साक्ष्य एकत्रित किये गये, एवं मुखबिरो से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेहियो की तलाश पतासाजी के दौरान आरोपी सुधीर चौधरी उर्फ मुकेश उम्र 28 वर्ष निवासी बरघाटनाका हाल मुकाम पांण्डया कालोनी बिंझावाडा थाना डूण्डासिवनी, सुरेन्द्र गढ़ेवाल उम्र 35 वर्ष निवासी मानेगांव ने मो.सा. चोरी की घटना करना स्वीकारा।

आरोपियो से चोरी गया मशरूका मो.सा. क. एम.पी.22 एम. जी. 3631 स्प्लेंडर प्लस कीमती 40000 रूपये की आज दिनांक 14.07.21 को जप्त कर दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। दोनो ही आरोपी शातिर चोर है जिनके द्वारा पूर्व में भी चोरी, नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

इस कार्य में डूंडासिवनी थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया, उपनिरी. पी.एल. देशमुख, प्र.आर. शेखर बघेल, आरक्षक एजाज खान, आरक्षक मनोज मरावी, राकेश ठाकुर, सैनिक वकील खान का सराहनीय योगदान रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *