सिवनी। मास्क न लगाकर शासन के आदेश की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध सिवनी पुलिस की दिनांक 08 जुलाई से 14 जुलाई 2021 तक की कार्यवाही में 387 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई।
कोविड-19 वायरस की संक्रमकता को देखते हुए प्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक नागरिकों को मास्क लगाने हेतू आदेशित किया गया है।
उक्त आदेश के परिपालन में सिवनी जिले के विभिन्न थानों द्वारा अपने थाना क्षेत्रांतर्गत बिना मास्क लगाये शासन के आदेश का उल्लंघन करने वाले कुल 387 व्यक्तियों के विरुध्द दिनांक 08/07/2021 से दिनांक 14/07/2021 तक चालानी कार्यवाही करते हुए 40,400 /- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही पुलिस द्वारा आम नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरुक करते हुए वैक्सीनेशन करवाने की अपील की गई।
सिवनी पुलिस की आम नागरिकों से अपील हैं कि सभी व्यक्ति मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले। वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें एवं यातायात के नियमों का पालन करें।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

