मध्य प्रदेश सिवनी

10वीं बोर्ड में 356582 आये प्रथम, रेगुलर प्राइवेट सभी पास, जिले से 18894 पास

सिवनी। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन, कोरोना कर्फ्यू जिले वह मध्य प्रदेश समेत संपूर्ण भारत में लगाया गया था जिससे स्कूलों में ताला लग गया साथ ही वार्षिक परीक्षाएं पहले स्थगित और फिर रदद् हुई।

मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाओं के बाद वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट बुधवार की शाम घोषित किया गया।

सिवनी जिले का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिवनी से मिली जानकारी के अनुसार सिवनी जिले में कुल नियमित परीक्षार्थी 18201 तथा स्वाध्यायी 693 परीक्षार्थी कक्षा दसवी में शामिल थे। इस तरह से कुल 18894 विद्यार्थी कक्षा 10 वीं में उत्तीर्ण हो गए है।

परीक्षा परिणाम में संपूर्ण मध्य प्रदेश के सभी जिलों से एकत्रित छात्रों की उपस्थिति अनुपस्थिति व सभी शत-प्रतिशत पास हुए विद्यार्थियों की संख्या से अवगत कराया गया।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणामों में इस वर्ष कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में नियमित परीक्षार्थी 925213 व प्राइवेट परीक्षार्थियों में 79086 कुल परीक्षार्थी 1004299 शामिल थे। जिसमें नियमित सिर्फ छात्र 5857 व 3008 छात्राएं कुल 8865 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।
इस प्रकार नियमित विद्यार्थियों में छात्रों में 488285 व छात्राओं में 428063 कुल 916348 दसवीं बोर्ड में शामिल माने गए

परीक्षा परिणाम में प्रथम श्रेणी में 167040 छात्र व 189542 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। इस प्रकार कुल 356582 प्रथम श्रेणी में आए। वहीं द्वितीय श्रेणी में छात्र 219027, छात्राएं 178599 कुल 397626 द्वितीय श्रेणी में आए। वही तृतीय श्रेणी में छात्र 100917 व छात्राएं 58954 कुल 397626 तृतीय श्रेणी में पास हुई है।

इस प्रकार छात्रों में कुल 486984 व छात्राओं में 427095 कुल 914079 सभी विद्यार्थी पास हुए हैं।

प्राइवेट विद्यार्थियों में इस वर्ष कक्षा दसवीं में छात्रों में 52102 व छात्राओं में 26984 विद्यार्थियों ने फार्म भरा था। जो सभी स्वाध्याय प्राइवेट परीक्षार्थी थे। परीक्षा परिणाम में सभी उत्तीर्ण हुए हैं। लेकिन सभी परीक्षार्थियों को तृतीय श्रेणी में शामिल कर उत्तीर्ण किया गया है। इस प्रकार नियमित व प्राइवेट सभी शामिल परीक्षार्थी इस वर्ष पास हुए हैं क्या परिणाम शत प्रतिशत रहा।

इसके साथ ही छात्रों में 1301 व छात्राओं में 968 कुल 2269 विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम किन्ही कारणों से रोक दिए गए हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *