सिवनी। जिला से 154 किलोमीटर सुदूर आदिवासी ग्राम झिंझरई निवासी समाज सेवी नारायण सिंह पटेल ने लोकशिक्षण सनचनालाय आयुक्त भोपाल के पत्र क्रमांक 1525/30/6/21 में मध्यप्रदेश के समस्त जिला कलेक्टर को अतिथिशिक्षक भर्ती के आदेश दिए और जानबूझकर पिछले वर्ष की तरह समस्त सहायक आदिवासी विकास और आयुक्त आदिवासी विकाश को नही दिए जिससे 89 आदिवासी विकासखंड में अभी तक अतिथि भर्ती नही हुई। वही मई-जून के वेतन आवंटन भी स्वीकृत है।
समाज सेवी पिछले वर्ष भी इसी मुद्दे पर पत्राचार किया था। तब 89 विकासखंड में भर्ती हुई थी और इस प्रकार पुनरावृत्ति न हो, पर जानबूझकर लोकशिक्षण आयुक्त आदिवासी विकासखंड के साथ कि गई है। इसलिए सहायक आयुक्तों को सूचना नही है। समाज सेवी ने तत्काल समस्त सहायक आयुक्त आदिवासी म.प्र. को आदेशित करने मांग की है और तत्काल 89 विकासखंड में अतिथि भर्ती करने की मांग की है, वही मई जून के वेतन तत्काल देने मांग भी की गई है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।