सिवनी। जिला-सिवनी में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी आज 12 जुलाई 2021 को कलमबंद सामुहिक अवकाश पर रहे।
मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के आव्ह्ान पर जिला-सिवनी के पंचायत एवं ग्रामीण विकास के त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा एक दिवसीय कलमबंद सामूहिक अवकाश पर रहे* । *स्व.श्री राजेश बाहेती, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत भीकनगांव, जिला-खरगोन एवं स्व.श्री प्रणीण पवार, उपयंत्री, जनपद पंचायत गंधवानी*, जिला-धार (म.प्र.) द्वारा शासन एवं प्रशासन के कार्यो को करने करने के संबंध में शासन/प्रशासन के अधिकारियों की प्रताड़ना, बेजा दवाब के चलते मानसिक तनाव व कार्य की अधिकता के कारण आत्महत्या की गई । आज दिनाॅंक को जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारी जनपद पंचायत सिवनी में एकत्र/उपस्थित हुये तथा दोनों दिवंगत अधिकारी को विनम्र श्रद्वांजलि अर्पित की तथा अधिकारी/कर्मचारी की विभिन्न माॅंगों को शीघ्र पूरा किये जाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय, म.प्र.शासन, भोपाल के नाम से *जिला कलेक्टर महोदय को श्री अश्विनी सिंग, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सिवनी मार्गदर्शन में ज्ञापन सौंपा गया* ।एवं जिले की सातों जनपदो *बरघाट कुरई,छपारा,लखनादौन,घँसोर, केवलारी धनोरा* में सभी अधिकारी कर्मचारी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौपा गया। उक्त घटना से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंद्व सभी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी अत्यंत दुखी एवं आक्रोशित है जिसके फलस्वरूप म.प्र.के समस्त संगठनों के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा आंदोलन प्रारंभ किया गया है । मुख्यमंत्री महोदय के नाम से सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि आत्महत्या के लिये प्रेरित करने वाले संबंधितों पर प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करते हुये, सात दिवस के अंदर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न लंबित माॅंगो का निराकरण/पूर्ण किया जावे, अन्यथा म.प्र.पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन हड़ताल प्रारंभ की जावेगी । ज्ञापन में म.प्र.मुख्य कार्यपालन अधिकारी संगठन, म.प्र.पंचायत समन्वय अधिकारी संगठन, म.प्र.सहायक विकास विकास अधिकारी संगठन, म.प्र.पंचायत सचिव संगठन, म.प्र.ग्राम रोजगार सहायक संगठन, डिप्लोमा इंजिनियर एसोसियेशन, म.प्र.जिला/जनपद पंचायत कर्मचारी संगठन, म.प्र.संविदा अधिकारी/कर्मचारी संघ के जिला ईकाई के समस्त पदाधिकारी एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे व ज्ञापन में हस्ताक्षर किये तथा सर्वशिक्षा अभियान के समस्त संविदा कर्मचारियों सहित अन्य विभागों के संविदा कर्मचारी द्वारा एक दिवस का सामुहिक अवकाश पर रहे व उक्त घटना की घोर निंदा करते हुये अपना विरोध करते हुये दोषियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने के लिये माॅंग की गई ।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

