सिवनी। पुलिस चौकी बादलपार अंतर्गत बुधवार को दोपहर 2 बजे गांव की ही चार लड़कियां मवेशी चराने गई हुई थी। तभी बादलपार के बडा तालाब के किनारे बकरियां गाय चराने गई 4 लड़कियां नहाने तालाब में पानी नहाने लगी। गांव निवासी केवल राम जाधव की 13 वर्षीय पुत्री बीना जाधव तालाब में गहरे पानी में चली गई जहाँ वह डूब गई तथा अन्य तीन लड़कियां सुरक्षित बाहर निकल गई। चीख पुकार सुनकर लोग दौड़े। लेकिन गहरे पानी में एक बालिका के डूब जाने से उसकी मौत हो गई। लोगों ने पानी में जाकर ढूंढ कर शव को बाहर निकाला। बालिका के जैसे ही मरने की खबर फैली गांव में मातम छा गया। मौका में बादलपार चौकी की पुलिस पहुंच मामला को विवेचना में लिया व लाश को पोस्टमार्टम हेतु कुरई भेजा गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।