सिवनी/घंसौर। घर के पीछे बाड़ी में स्थित पानी से लबालब भरे कुएं में गिरे मासूम बेटे को बचाने के लिए कुएं में कूदी मां की भी मौत हो गई। हृदय विदारक इस घटना में गांव में मातम छा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घंसौर विकासखंड के अंतर्गत किंदरई थाना क्षेत्र के गांव गोकल में घर के पीछे बाड़ी में स्थित कुएं के पास जाकर माँ लौंगवती पति गिरानी लाल उइके (25) कपड़े धोने लगी। वहीं 2 साल का पुत्र दिग्विजय सिंह मासूम बेटे को मां ने पहले नहलाकर कुएं के समीप बिठा दिया और कपड़े धोने लगी। इसी बीच खेलते-खेलते मासूम पुत्र कुएं में जा गिरा। पुत्र को बचाने मां भी कुएं में छलांग लगा दी, जहां मां-बेटे का करुण अंत हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से गांव में मातम छा गया।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।