सिवनी। कोरोना काल के दौरान लोगों के बेहतर स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सभी जगह कोरोना कर्फ़्यू लगाया गया था ऐसे में समय-समय पर रक्तदान का शिविर जिले समेत भारत के सभी हिस्सों में कम ही लगे। जिसके कारण सभी अस्पतालों में मरीजों के बेहतर उपचार के लिए रक्त की कमी हो गई है। रक्त की कमी पूर्ति के लिए व किसी की जान बच जाए और उसे रक्त की एक बूंद मिल जाए इस बृहद उद्देश के चलते शनिवार को जिले की न्याय व्यवस्था से जुड़े व समाजसेवियों के सहयोग से जिला चिकित्सालय में शनिवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसके चलते 32 लोगों ने रक्तदान किया।
माननीय कार्यपालक अध्यक्ष महोदय मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायमूर्ति श्री प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा दिनांक 26 जून को प्रातः 10ः00 बजे राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर का ऑल लाईन शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मान श्रीमान् पवन कुमार शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी एवं श्री चंद्रकिशोर बारपेटे सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी केसी मेश्राम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. पी सूर्या, श्रीमती दीपिका ठाकुर जिला विधिक सहायता अधिकारी सहित प्राधिकरण का स्टॉफ ऑन लाईन रक्तदान शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित हुये। तत्पश्चात् जिला चिकित्सालय सिवनी में श्री सीके बारपेटे सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री सुनील कुमार मिश्र, चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती सुचिता श्रीवास्तव, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी/जिला रजिस्ट्रार जिला न्यायालय सिवनी सभी को रक्तदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए सर्वप्रथम रक्तदान किया गया।
इस रक्तदान शिविर में न्यायाधीशगण, न्यायिक कर्मचारीगण, विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता लॉ-स्टूडेंट एवं एनजीओ के सदस्य द्वारा रक्तदान कर महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालें व्यक्तियों की भीड़ उत्साहित दिखाई दे रही थी। इस रक्तदान में रक्तदाताओं के द्वारा यह साबित कर दिया कि रक्त देने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है और रक्तदान से दूसरों का जीवन बचाया जा सकता है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी में कुल 32 व्यक्तियों रक्तदान का महान कार्य किया। सभी रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय की ओर से रक्तदान किये जाने प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। उक्त कार्यक्रम का समापन सायं 5ः00 बजे किया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।