देखें वीडियो
https://youtu.be/1sudKOmK_S8
सिवनी। कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सर्राहिर्री में ईंट लेने के लिए निकला ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके चलते ट्रैक्टर में सवार तीन लोगों को चोटे आई। गंभीर रूप से दो घायलों को उपचारार्थ जिला अस्पताल सिवनी भेजा गया, जहां एक 15 वर्षीय बालक की मौत हो गई।
घायल युवांक वरकडे पिता नरसिंह वरकडे 18 ने बताया कि गांव सर्राहिर्री निवासी सूर्यकांत वर्मा के ट्रैक्टर मालिक का ट्रैक्टर लेकर शुक्रवार को दोपहर लगभग 3:30 बजे ईंट लेने के लिए निकले थे।

ट्रैक्टर में सावर कार्तिक वरकडे 15 व शैलेंद्र बरकड़े 25 गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर शैलेंद्र वरकडे चला रहा था। जो आगे चलकर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर ट्रॉली में दबने से कार्तिक व शैलेंद्र को गंभीर रुप से चोटें आई। जहां तीनों घायलों को उपचारार्थ जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां गंभीर रूप से घायल कार्तिक वरकडे को डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक कार्तिक पिता इंदर बरकड़े जुड़वा भाई है। इसका दूसरा भाई गणेश घर पर ही था घटना बादलपार से 8 किलोमीटर दूर गांव सर्राहिर्री के पास घटी। जुड़वा भाई में कार्तिक वरकडे की मौत की खबर जब गांव में पहुंची तो गांव में मातम छा गया। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
देखें वीडियो
https://youtu.be/CAERdFe0vvs


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।