सिवनी। केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे गांव मुनगापार के पास स्कॉर्पियो वाहन चालक ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में बाइक में सवार दो लोगों को चोटे आई हैं, जिसमें एक गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचारार्थ केवलारी अस्पताल से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो वाहन में तहसीलदार की पट्टी लगा वाहन केवलारी से पलारी की ओर जा रहा था। गुरुवार शाम लगभग 6 बजे मुनगापार व मलारी के बीच तहसीलदार का वाहन बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक में सवार संदेश बघेल (30) निवासी खरसारू व एक अन्य साथी ओमप्रकाश मरकाम निवासी केवलारी घायल हो गए, जिसमें ओम प्रकाश को गंभीर रुप से चोटें आई हैं। जिसका केवलारी अस्पताल में उपचार के बाद सिवनी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

तहसीलदार के वाहन में तहसीलदार थे कि नहीं और वाहन कौन चला रहा था यह पुलिस बताने में असमर्थ रही। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। वहीं क्षेत्रवासियों ने बताया कि तहसीलदार के वाहन में वाहन क्रमांक भी नहीं लिखा था। फिलहाल पुलिस विवेचना में जुटी है।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।