सिवनी। एक और जहां वैक्सीनेशन को लेकर गांव में लगवाने और न लगवाने को लेकर भ्रांति चल रही है वहीं अब इसके ठीक उल्टे वैक्सीनेशन लगवाने के लिए आगे आने वाले उत्साहित ग्रामवासियों को वैक्सीन के अभाव में समय पर वैक्सीनेशन टीकाकरण नहीं हो पा रहा है,जिससे ग्रामवासियों को खासी परेशानी हो रही है।
जिले के अनेक विकासखंड में गुरुवार को वैक्सीनेशन का काम हुआ और बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण उन्हें निराशा ही हाथ लगी।
विकासखंड घंसौर भाजपा मंडल केदारपुर प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि शासन के टीकाकरण महाअभियान जो कि 21 से 30 जून2021तक चलाया जा रहा है, उसमें पर्याप्त बैक्सीन उपलब्ध नही हो रहा है जिससे आम जनता को ग्रामीण इलाकों में परेशानी का सामना करना पड रहा है। ग्राम पंचायत झुरकी के ग्राम टिकरिया में मात्र20डोज उपलब्ध हुए जबकि टीके लगवाने के लिए अच्छी खासी भीड़ थी। ग्रामवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब लोग टीका के प्रति रुचि ले रहे हैं तब प्रशासन का ढुलमुल रवैया देखने को मिल रहा है। सुशील पटेल ने मांग की है कि दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में कोविड बैक्सीन की भरपूर मात्रा उपलब्ध कराई जावे। जिससे सभी को उनके गांव में ही टीका लगाया जा सके और शासन की भी यही मनसा है कि हर गांव शीघ्र वैक्सीनेट हो।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।