Breaking
14 Oct 2025, Tue

कातलबोड़ी व मड़वा समिति प्रबंधको को दी चेतावनी

सिवनी। डिप्टी कमिश्नर को ऑपरेटिव अखिलेश निगम द्वारा विगत 01 माह से जिले की सहकारी समितियों का निरंतर दौरा कर समिति प्रबंधको के साथ समीक्षा बैठक कर चालू व कालातीत ऋण वसूली की समीक्षा, रिकॉर्ड संधारण, उपार्जन कार्य के दौरान उपार्जन एजेंसियों से समिति की देनदारी-लेनदारी, खाद बीज वितरण,पीडीएस वितरण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण सहित समितियों से जुड़े अन्य मुद्दों की बारीकी से समीक्षा की जा रही है।

सहकारी समिति महासंघ के मीडिया प्रभारी जोगेश ठाकुर द्वारा बताया गया कि इसी क्रम में गुरुवार 24 जून को डिप्टी कमिश्नर अखिलेश निगम कातलबोड़ी व भाटीवाड़ा (मड़वा) समिति पहुँचे जहाँ उक्त द्वय समिति प्रबंधको द्वारा समिति अंतर्गत संचालित समस्त प्रकार की योजनाओं, ऋण वितरण व वसूली का रिकॉर्ड प्रस्तुत किया गया। जिसके परीक्षण में डिप्टी कमिश्नर को ऑपरेटिव को तमाम प्रकार की खामियाँ देखने को मिली जिस कारण उनके द्वारा दोनो समिति प्रबंधको को कड़ी फटकार लगाते हए 01 सप्ताह के भीतर समस्त रिकॉर्डों को विधिवत दुरुस्तीकरण कर पुनः प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।

सहकारी समिति महासंघ के जिला अध्यक्ष बंशी ठाकुर ने बताया कि सहकारी समितियों की कालातीत एवं चालू ऋण की वसूली वर्तमान में पूर्ण हुई गेहुँ खरीदी में किसानों को हुए भुगतानों एवं भुगतान से वंचित शेष किसानों को भी तत्काल भुगतान कराये जाने, खाद बीज भंडारण व वित0रण, पीडीएस वितरण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन वितरण कार्य कराए जाने के निर्देश भी डिप्टी कमिश्नर द्वारा कातलबोड़ी व भाटीवाड़ा (मडवा) समिति प्रबंधको को दिए।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *