सिवनी। गुरुवार को जिलेभर में हुए वैक्सीनेशन मैं लक्ष्य से ज्यादा वैक्सीनेशन होगा हालांकि वैक्सीन सेंटरों में बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगाने पहुंच रहे हैं लेकिन पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता नहीं होने के कारण जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों के वैक्सीन सेंटरों से बिना वैक्सीन लगाई ही अनेक लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। जिले आज 10400 का टारगेट था और टीका लगाया गया 11336 को।
कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान अंतर्गत गुरूवार 24 जून को 173 केन्द्रों में 11336 व्यक्तियों ने अपना वैक्सीनेशन कराया है, जो कि निर्धारित 10440 लक्ष्य का 109 प्रतिशत है।
दिनांक 24 जून 2021 को हेल्थ केयर वर्कर प्रथम डोज 1 एवं सेकंड डोज 1, फ्रंट लाइन वर्कर सेकंड डोज 7, और 18 साल से 44 साल प्रथम डोज 7910, 45 साल से 59 साल से प्रथम दोज 2540 एवं सेकंड डोज 244 , 60 साल से अधिक से आयु वाले प्रथम डोज 313 ,सेकंड डोज 320 को कोवीड 19 का टीका लगाया गया।
सबसे ज्यादा गोपालगंज में सबसे कम घंसौर में हुआ वैक्सीनेशन – गोपालगंज 1646, कुरई 1310, बरघाट1293, केवलारी 1314, धनोरा 1636, घंसौर 974, लखनादौन 1034, छपारा 1035, सिवनी शहरी क्षेत्र1094
16 जनवरी से लेकर 24 जून तक कोविड-19 टीकाकरण,
- (हेल्थ केयर वर्कर प्लस फ्रंटलाइन वर्कर) प्रथम डोज 12915 एवं द्वितीय डोज 10626,
- 18 साल से 44 साल वाले लाभार्थी प्रथम डोज 90207 एवं सेकंड डोज 1215 और ,
- 45 साल से अधिक आयु वाले प्रथम डोज 129426एवं सेकंड डोज 24775 ,
- अब तक प्रथम डोज 232548 एवं सेकंड डोज36616, ग्रैंड टोटल=269164